myjyotish

6386786122

   whatsapp

8595527218

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vrischika Sankranti: Why is Vrischika Sankranti celebrated? Know the auspicious time of this day

Vrischika Sankranti : क्यों मनाई जाती है वृश्चिक संक्रांति ? जानें इस दिन का पुण्यकाल

my jyotish expert Updated 17 Nov 2023 10:08 AM IST
Vrischika Sankranti
Vrischika Sankranti - फोटो : my jyotish
सूर्य के संक्रमण काल को संक्रांति कहा जाता है. सूर्य का हर राशि में प्रवेश एक विशेष नाम के रुप में जाना जाता है. इसी में सूर्य का वृश्चिक राशि में जाना सूर्य संक्रांति कहलाता है. सूर्य तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करता है तो इस समय को वृश्चिक संक्रांति के रुप में पूजा जाता है. प्रत्येक माह जब ग्रहों के राजा सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, उस दिन को संक्रांति कहा जाता है. हिंदू पंचांग एवं ज्योतिष गणना के अनुसार एक वर्ष में 12 संक्रांति मनाई जाती हैं.

इस समय कार्तिक माह चल रहा है और अब सूर्य तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा, इसे वृश्चिक संक्रांति के रुप में पूजा जाएगा.  यह दिन सूर्य पूजा के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं वृश्चिक संक्रांति का महत्व.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

वृश्चिक संक्रांति पूजा 
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. इनकी पूजा का विशेष महत्व भी रहा है. सूर्य पूजन द्वारा स्वास्थ्य अच्छा प्राप्त होता है और मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है. संक्रांति को सूर्य पूजा के लिए सबसे खास दिन माना जाता है. इस दिन सूर्य देव एक राशि से निकल कर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं.

इस समय सूर्य देव तुला राशि में विराजमान हैं और अब वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. शास्त्रों के अनुसार इस दिन दिए गए दान का दोगुना फल मिलता है. कार्तिक माह में आने वाली यह संक्रांति कई मायनों में विशेष बन जाती है क्योंकि सूर्य का गोचर अब प्रबल होता है. यहां सूर्य को मजबूती भी प्राप्त होती है तथा प्रकृति में आने वाले बदलाव भी इस संक्रांति से प्रभावित होते हैं. 

शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 

सूर्य का वृश्चिक राशि में गमन   
पंचांग के अनुसार वृश्चिक संक्रांति कार्तिक माह में सूर्यदेव की विशेष कृपा पाने का बेहद खास समय होता है. इसके साथ ही महापुण्य काल के दौरान दान स्नान एवं पूजा के द्वारा शुभ फलों की प्राप्ति होती है.  संक्रांति के दिन सुबह उठकर गंगा जल से स्नान करना बहुत ही शुभ होता है. इसके बाद संक्रांति के दिन श्वेत, लाल अथवा पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. सुबह-सुबह सूर्यदेव को जल अर्पित करें. सूर्य को जल अर्पित समय सूर्य मंत्र का जाप करना शुभ होता है. 

सूर्य के गायत्री मंत्र का जाप करने से जीवन में सभी प्रकार के ज्ञान की प्राप्ति होती है " ऊँ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो सूर्यः प्रचोदयत।"
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X