myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vishwakarma Puja: Do not do this work even by mistake on the day of Vishwakarma Puja

Vishwakarma Puja: विश्वकर्मा पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये काम

myjyotish Updated 15 Sep 2023 10:56 AM IST
Vishwakarma Puja
Vishwakarma Puja - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
भादो माह के दौरान विश्वकर्मा का पूजन करने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. विश्वकर्मा पूजन के दिन भगवान विश्वकर्मा का पूजन होता है तथा उनसे संबंधित चीजों की पूजा की जाती है. इस दिन पर कारखानों एवं कारखानों में औजारों की भी पूजा की जाती है.

गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023

इस दिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं. जिसे करना वर्जित माना जाता है जिसके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं. ऐये जानते हैं कब की जाएगी विश्व कर्मा पूजा और किन बातों का ख्याल रख कर पा सकते हैं भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद. 

विश्वकर्मा से आरंभ हुई निर्माण की कला

विश्वकर्मा पूजा हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है. आमतौर पर देखा जाता है कि हर साल 17 सितंबर के आसपास विश्वकर्मा पूजा मनाई जाती है. इस साल भी विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर को ही मनाई जाएगी. 

काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा 19 सितंबर 2023

जब भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की तो इस सृष्टि को सजाने और संवारने की जिम्मेदारी भगवान विश्वकर्मा को दी गई. हिंदू धर्मग्रंथों की मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को देवताओं के महलों का वास्तुकार भी कहा जाता है. इसलिए भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है.

सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र भगवान विश्वकर्मा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना गया है. ऐसा माना जाता है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन ही ऋषि विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. इस दिन भगवान विश्वकर्मा के साथ औजारों एवं उपयोग में लाई जाने वाली निर्माण की वस्तुओं की भी पूजा की जाती है.  

विश्वकर्मा पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये काम
जिन चीजों का आप अपने जीवन में रोजाना उपयोग करते हैं, उन्हें भी विश्वकर्मा पूजा के दिन साफ करना आवश्यक होता है. विश्वकर्मा पूजा के दौरान भूलकर भी औजार इधर-उधर नहीं फेंकने चाहिए. ऎसा करने से भगवान विश्वकर्मा के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

इस दिन अपने औजारों का इस्तेमाल न तो खुद करें और न ही किसी और को करने देना चाहिए. अगर आप भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति रखकर उनकी पूजा कर रहे हैं तो पूजा में अपने औजार रखना न भूलें. अगर आपके पास फैक्ट्री है तो विश्वकर्मा पूजा करें. इस दिन उनकी पूजा करना नहीं भूलना चाहिए. 
 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X