myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vijayadashami 2023: When will Dussehra be celebrated, know the date and special auspicious time

Vijayadashami 2023: कब मनाया जाएगा दशहरा जानें तिथि ओर विशेष शुभ मुहूर्त समय

Acharyaa RajRani Updated 19 Oct 2023 11:21 AM IST
Vijayadashami 2023
Vijayadashami 2023 - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि का संबंध दशहरा के त्यौहार से है. विजयादशमी का विशेष महत्व रहा है जिसका धार्मिक पक्ष काफी महत्व रखता है. शारदीय नवरात्रि के समापन के साथ ही दशहरे का पर्व मनाया जाता है.दशहरा का त्योहार विजय का उत्सव होता है. इसे हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन उत्साह ओर जोश के साथ मनाया जाता है.

मान्यताओं एवं कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का वध किया था तथा बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रुप में यह बेहद महत्व रखता है. इस समय पर हर साल रावण का पुतला जलाया जाता है. रावण के अलावा उसके भाई कुंभकर्ण और पुत्र मेघनाद के पुतले भी जलाए जाते हैं. आइए जानते हैं दशहरा की सही तारीख, और इसका मुहूर्त विशेष पर प्रभाव 

कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online

दशहरा मुहूर्त एवं तिथि 
हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 23 अक्टूबर को शाम 5.44 बजे से शुरू हो रही है, जो 24 अक्टूबर को दोपहर 3.14 बजे समाप्त हो रही है. ऐइस अनुसार दशमी का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:42 बजे से दोपहर 12:27 बजे तक रहेगा.

इसके पश्चात 13:19 बजे से 15:37 बजे तक पूजा का विशेष समय प्राप्त होगा. शस्त्र पूजा के लिए 24 अक्टूबर को दोपहर का समय अत्यंत उत्तम रहने वाला है. दशहरे के दिन प्रदोष काल में रावण दहन किया जाता है. इस दिन प्रदोष काल में शाम 5 बजकर 43 मिनट से लेकर करीब 20:13 मिनट तक रावण दहन किया जा सकता है.
 
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023

दशहरा पूजा महत्व एवं विशेष प्रभाव 
दशहरा के दिन को विजय प्राप्ति का समय माना गया है. बुराई पर सच और अच्छाई की जीत के रूप में हर साल ही इसे मनाया जाता है. कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का वध करके पुन: शुभता को स्थापित किया था. इसी के साथ ही दशमी तिथि पर मां दुर्गा को विदाई दी जाती है.

दशहरा शारदीय नवरात्रि के अंत का प्रतीक है और इस त्योहार के बाद दिवाली की तैयारी शुरू हो जाती है. इस दिन किया जाने वाला पूजन भक्तों को समृद्धि एवं सुख प्रदान करने वाला माना गया है. इस दिन को एक बेहद ही शुभ मुहूर्त के रुप में भी जाना गया है. 

विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X