myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vavastu Tips: Remove these items from the house soon, otherwise you may become poor

Vastu Tips For Home: जल्द हटा दें घर से ये सामान, वरना आप हो सकते हैं कंगाल

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 07 May 2024 12:44 PM IST
घर की वस्तुओं के लिए वास्तु उपाय
घर की वस्तुओं के लिए वास्तु उपाय - फोटो : MyJyotish

खास बातें

Vastu Tips For Home:  घर से जल्द ही हटा दें ये सामान, वरना कंगाली की तरफ जा सकते हैं।
वास्तु के अनुसार, हमें अपने घरों से उन वस्तुओं को तुरंत हटा देना चाहिए जो नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं। इन्हीं में से कुछ वस्तुएं इस लेख में बताई गईं हैं जिन्हें घर से हटा देना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र को वास्तुकला और विज्ञान का प्राचीन भारतीय मिश्रण माना जाता है। वास्तु शास्त्र, भवन, घर, कार्यालय निर्माण से लेकर घर की साज सच्चा के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करता है। जिससे चलते घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए घर के विभिन्न क्षेत्रों में वस्तुओं को उचित स्थान पर रखने पर जोर दिया जाता है। इसी प्रकार से वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ वस्तुएं ऐसी हैं जिन्हें घर में रखना अशुभ माना जाता है, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और आपके जीवन में बाधाएं और कठिनाइयां पैदा कर सकती हैं।

1. टूटी-फूटी वस्तुएं

घर में किसी भी प्रकार की टूटी फूटी वस्तुएं ना रखें, जैसे टूटे हुए बर्तन, शीशा, मूर्ती, फर्नीचर आदि। टूटी वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है। साथ ही इन वस्तुओं को घर में रखने से कई प्रकार की बीमारियां और दुर्भाग्य पैदा होना लगता है। यदि आपके घर में इस प्रकार की वस्तु है, तो उसे तुरंत ही घर से बाहर निकाल दें और इनके स्थान पर नई वस्तुएं ले आएं।

2. मृत और सूखे पेड़ पौधे

मृत पौधे नकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं या आसान शब्दों में कहें तो यह जीवनहीन ऊर्जा का प्रतीक माने जाते हैं। इसके अलावा सूखे और मुरझाए हुए पौधों को घर पर बिलकुल भी ना रखें। यदि आपके घर में इस प्रकार का कोई भी पौधा है तो उसे तुरंत हटा दें और पौधों की देखभाल करे जिससे आपके पौधे स्वस्थ्य रहें। 

3. कांटेदार पौधे

आपने देखा होगा कि बहुत से लोग घर में कांटेदार पौधों को रखते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह कांटेदार पौधे घर के अंदर रखना अशुभ माना जाता है। इन पौधों से घर में क्लेश, क्रोध और तनाव की स्थिति पैदा होने लगती है। यदि आपके पास इस प्रकार का पौधा है तो उसे घर से बाहर या बगीचे में लगा लें। 

4. पुराने कपड़े

हमें अपने कुछ कपड़ों और पुरानी वस्तुओं से बहुत लगाव होता है। इस कारण वह पुराने और फट जाने के बावजूद हम उसे संभाल कर रखते हैं, लेकिन वास्तु के हिसाब से ये वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। इसलिए इन कपड़ों को घर से हटा देना चाहिए। 

5. टूटी हुई या ठप घड़ियां

बहुत से लोगों के घरों में ठप पड़ी या फिर खराब घड़ियां होती हैं, जिसे लोग घर की साज सज्जा के लिए भी रख देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इस प्रकार की घड़ियां समय के रूकने का प्रतीक मानी जाती हैं। ऐसी स्थिति में या तो इन घड़ियों को सही करवा लें या फिर घर से हटा दें।

7. नकारात्मक पेंटिंग

इन दिनों लोग अपने घरों में पेंटिंग्स और कई तरह के चित्र लगा रहे हैं,  जिसमें कुछ लोग युद्ध, हिंसा या दुखद घटनाओं वाली पेंटिंग लगाते हैं। वास्तु के अनुसार, यह पेंटिंग्स नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। ऐसी पेंटिंग्स को कभी भी घर पर ना रखें और घर पर है तो तुरंत हटा दें। इनके स्थान पर सकारात्मक और प्रेरणादाय पेंटिंग लगाएं। 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X