myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu Upay: Do some special measures, increase happiness and prosperity in the house

Vastu Upay: करे कुछ खास उपाय, बढ़ाये घर में सुख-समृद्धि

Myjyotish Expert Updated 13 Apr 2022 03:34 PM IST
करे कुछ खास उपाय, बढ़ाये घर में सुख-समृद्धि
करे कुछ खास उपाय, बढ़ाये घर में सुख-समृद्धि - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

करे कुछ खास उपाय, बढ़ाये घर में सुख-समृद्धि


घर में सुख-समृद्धि और शांति के लिए भी आप कई मंत्रों का जाप कर सकते हैं. इनका जाप करने सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर परिवार में शांति बनी रहती है. आइए जानें आप कौन से मंत्र का जाप कर सकते हैं.

शांति मंत्र का जाप करने से शरीर में ऊर्जा उत्पन्न होती है   यह शरीर के अंगों में व्यवस्थित रूप से काम करने में मदद करता है शांति मंत्र का जाप करने से  मन शांत  रहता है । बहुत नकारात्मक शक्ति दूर होती है । यह मंत्र सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल

इस मंत्र का जाप करे तो घर में सुख और शांति समृद्धि बड़ेगी

शांति मंत्र - ॐ द्यौः शान्तिरन्तरिक्षं शान्ति:, पृथ्वी शान्तिराप: शान्तिरोषधयः शान्तिः। वनस्पतय: शान्तिर्विश्वे देवा: शान्तिब्रह्म शान्ति:, सर्वेशान्ति:, शान्तिरेव शान्ति:, सा मा शान्तिरेधि।। ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः।।. आप इस शांति मंत्र का जाप रोजाना कर सकते हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार सुबह के समय शांति मंत्र का जाप करें. इससे आपका पूरा दिन अच्छा जाएगा. ये मंत्र आसपास की नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को कम करता है. मन में लगातार इस मंत्र का जाप करें. इससे मन को शांति मिलती है.

इस मंत्र का जाप, आप पूजा या यज्ञ के पहले या बाद में किया जा सकता है। यह घर की परेशानी को दूर करता है। इस मंत्र का उच्चारण करने से , जीवन में आने वाली सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। इस मंत्र को चिल्लाने से, खुशी के भाव उत्पन्न होते है और घर में शांति रहती है

1- पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी दीपक जलाने से घर की आर्थिक स्थिति सही  होती  है
2- एस्ट्रो के अनुसार रविवार के दिन भगवान सूर्य का जाप करते अर्घ्य देने से मां  लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं
3- रविवार के दिन तालाब में मछली को आटे की गोली खिलाने से मां लक्ष्मी की कृपा बानी रहती  हैं 
4-पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है।

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

5-पूजा घर में सदैव जल को तांबे के एक कलश में भरकर रखें, संभव हो तो ईशान कोण के हिस्से में रखें।
6-आरती, दीप, पूजा अग्रि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूक मारकर न बुझाएं।
मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण-पूर्व अर्थात आग्नेय कोण में रखें।
7-घर के मुख्य द्वार पर दाईं तरफ स्वस्तिक बनाएं।
8-घर में कभी भी जाले न लगने दें वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है।
9-सप्ताह में एक बार जरूर समुद्री नमक अथवा सेंधे नमक से घर में पोछा लगाएं। नमकयुक्त पानी से नित्य प्रात: घर की दहलीज धोएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
10-हर अमावस की रात्रि में किसी भी चौराहे पर सरसों के तेल का चौमुखा दीपक जलाएं। ऋण मुक्त होंगे।
11-नित्य सायंकाल घर में गाय के कच्चे दूध में 9 बूंदें शहद की मिलाकर छींटा दें। इसके बाद गुग्गल, हरमल, लोबान को मिलाकर इसकी घर में धूनी दें।

इस दिशा में बैठकर खाये खाना 

खाना हमेशा उत्तर दिशा की ओर मुख करके रसोई घर या डायनिंग रूम में ही खाएं। भूलकर भी बिस्तर पर खाना नहीं खाएं। रसोई घर में खाना खाने से राहु शांत रहता है। साथ ही बेड पर खाना खाने से घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं। घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X