Vastu Tips
- फोटो : my jyotish
अपने काम को लेकर हर व्यक्ति काफी प्रयास करने वाला होता है. ऎसे में जब बात होती है नौकरी की तो हर कोई चाहता है की उसके पास एक अच्छा काम हो जिसके कारण वह अपने जीवन को और बेहतर बना पाए. ऎसे में कई बार कोशिशों के बावजूद अधिक समय लगने लगता है. तब काम को पाने के लिए वास्तु उपाय बहुत हेल्पफुल बनते हैं. अच्छी नौकरी पाने के लिए वास्तु उपाय सदैव कारगर सिद्ध होते हैं.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
अपने काम में बदलाव या सफलता के लिए भी इन वास्तु उपायों का सहयोग सकारात्मक रुप से काम करता है. इसमें आप जहां बैठ कर काम करते हैं वहां पर हरा पौधा रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इसी तरह से कमरे की दीवार पर लाल रंग करने एवं उत्साह वर्धक तस्वीर लगाने से आत्मविश्वास बढ़ता है. इसी प्रकार से आइये जानते हैं कुछ अन्य कार्य जिनको करने से प्राप्त कर सकते हैं कुछ लाभ.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
वास्तु अनुसार नौकरी में सफलता के सूत्र
वास्तु जीवन के कई पहलुओं को बेहतर बनाने में मदद करता है. माना जाता है कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए. प्रतिस्पर्धा के युग में काम ढूंढना एक कठिन काम हो गया है. कड़ी मेहनत और पढ़ाई के बावजूद बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार बैठे हैं और उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है. नौकरी पाने में आपकी योग्यताएं और कौशल अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन कभी-कभी आपकी किस्मत आपका साथ नहीं देती और आप करीब पहुंचकर भी चूक जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपके रहने की जगह की ऊर्जा आपकी नौकरी की तलाश को भी प्रभावित कर सकती है. वास्तु शास्त्र नौकरी के अवसरों को आकर्षित करने के लिए आपके वातावरण में ऊर्जा को संतुलित करने पर जोर देता है.
वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को करियर और व्यावसायिक प्रगति से जोड़ा गया है. इस दिशा में रखी अनावश्यक चीजें आपकी प्रगति को रोकती हैं इसलिए उन्हें हटा देना उचित होगा.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
जहां आप बैठ कर पढ़ाई करते हैं वहां उत्तर दिशा में गंदगी जमा न होने दें और इसे हमेशा साफ रखें. इससे इस क्षेत्र में ऊर्जा का प्रवाह बेहतर होगा और आपकी नौकरी की संभावनाएं बढ़ेंगी.
नौकरी के लिए इंटरव्यू और लिखित परीक्षा में सफलता पाने के लिए अपने कमरे की उत्तर दिशा में हरे पौधे रखें. हरियाली नई शुरुआत का प्रतीक है और अच्छे अवसरों को आकर्षित करती है. इस प्रकार इन साधारण से उपायों को करके सफलता को पाना संभव होता है.