Vastu Tips
- फोटो : my jyotish
दीपावली का समय जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे घरों में साफ सफाई के साथ शुभता को लाने की तैयारियां भी हम सभी कर रहे हैं. इस दिवाली हम यदि कुछ ऎसे कार्य कर लिए जाएं जिनसे लाभ के सतह सुख समृद्धि का भी आगमन हो. तो इस दीपावली घर की स्थिति में बदलाव के साथ साथ कुछ चीजों को कुछ स्थानों में नहीं रखें और विशेष रुप से घर की दक्षिण दिशा को ध्यान में रखें. इस दिशा को पितरों की दिशा कहा जाता है, वहीं इस दिशा में यम का भी वास होता है.इसलिए इस दिशा में दीपावली के दौरान विशेष ध्यान दिया जाता है. यहीम यम के निमित्त दीपक भी जलाया जाता है. आइये जानते हैं इस दीपावली के दिन कैसे सुनिश्चित करें घर में लक्ष्मी का आगमन
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
घर में रखें इन चीजों का ध्यान
हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है.घर बनवाते समय भी वास्तु के नियमों का पालन किया जाता है.इससे घर में धन-संपदा आती है और घर में खुशहाली बनी रहती है.हिन्दू धर्म में दक्षिण दिशा को लेकर भी चर्चा होती है.बहुत कुछ कहा गया है, दक्षिण दिशा में कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा में क्या नहीं रखना चाहिए, क्योंकि अगर आप दक्षिण दिशा में ऐसी चीजें रखते हैं दिशा, अगर आप कोई ऐसी चीज देते हैं जिसे अपने पास नहीं रखना चाहिए तो पितर नाराज हो सकते हैं।
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
जूते-चप्पल आदि को इस दिशा में रखने से बचें. यह पितरों की दिशा है इसलिए इस दिशा में जूतों का रैक भूल कर भी नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में जूते-चप्पल रखने से भाग्य कमजोर होता है. ऎसा करने से पितरों का अपमान होता है और घर में झगड़े होने लगते हैं.घर की शांति भी भंग हो सकती है।
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
घर का मंदिर हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए.भूलकर भी इस दिशा में घर का मंदिर न रखें. इससे पूजा का फल नहीं मिलेगा और आपके घर में दरिद्रता भी आ सकती है. इस दिशा को मंदिर के लिए अनुकूलता की कमी माना गया है. इस लिए इस स्थान पर इन चीजों का ध्यान देना जरुरी है. यदि स्थान की कमी हो तो एक छोटा साथ स्था भी मंदिर हेतु बहुत होता है. इसलिए इस ओर ध्यान रखना जरूरी होता है.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ