plant Vastu Tips
- फोटो : my jyotish
पेड़ पौधों की जो ताजगी होती है वह हम सभी के जीवन पर भी ताजगी का अपना अगल रंग दिखाती है. कई बार जब हम प्रकृति के करीब होते हैं तो पाते हैं की मानसिक रुप से भी काफी ताजगी हमारे भीतर जा रही होती है. इसलिए पेड़ पौधों को घर में लगाना शुभ मान जाता है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रह एवं नक्षत्रों से संबंधित पेड़ पौधों का पूजन शुभ माना जाता है.
दीपावली महापर्व - दिवाली पूजन से मिलेगा अनंत फल, घर बैठें कराएं विशेष पूजा - 11 से 12 नवंबर, 2023
इसके अलावा वास्तु भी इन के द्वारा अच्छे लाभ की बात कहता है. प्रकृति का यह रंग बहुत ही शुभ माना गया है. कुछ ऎसे पौधे हैं जिन्हें अगर आप अपने घर में लगाते हैं तो इसके द्वारा सुख-समृद्धि का लाभ आप भी पा सकते हैं. शास्त्रों में इन पोधों को बहुत पवित्र माना गया है. घर में पौधे लगाने से धन और समृद्धि आती है. कई पौधों का संबंध आपकी आत्मिक शांति में वृद्धि से भी होता है. इसलिए पेड़-पौधे लगाने से शांति का तत्व मिलता है. व्यक्ति को इनका शुभ फल मिलता है. साथ ही पेड़-पौधे लगाने से भी भगवान का स्नेह आशीर्वाद मिलता है.
आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में जो ला सकते हैं आपके जीवन में शुभता
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
तुलसी
तुलसी को सभी रुपों में बेहद ही शुभ पौधे के रुप में जाना गया है. घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए. तुलसी का संबंध जहां स्वास्थ्य एवं वातावरण की शुद्धि से है वहीं आध्यात्मिक रुप से इसे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से जुड़ा माना गया है. इसके अलावा तुलसी का पौधा लगाने से वास्तु दोष भी दूर होते हैं और घर में धन-समृद्धि का वास होता है. तुलसी का पौधा लगाने के बाद शाम के समय घी का दीपक जलाएं. इससे नकारात्मकता दूर होती है.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
शमी
शमी को भी बहुत ही शुभ माना जाता है. इसे घर में लगाना चाहिए. इस पौधे का संबंध शनि एवं भगवान शिव से माना जाता है. इस पौधे को लगाने से धन आगमन के रास्ते खुल जाते हैं. साथ ही इसे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. जीवन में कलह कष्ट दूर हो जाते हैं.
मनी प्लांट
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मनी प्लांट लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इस को सुख के साथ साथ धन का आगमन भी माना जाता है. मनी प्लांट जरूर लगाएं ऎसा करने से धन की तंगी दूर होती है. इस पौधे को लगाने से घर में समृद्धि और खुशहाली आती है.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ