Vastu Tips
- फोटो : my jyotish
कुछ दिशाएं बेहद महत्व रखती हैं क्योंकि उनकी शुभता से जीवन में प्रकाश फैल जाता है. ऎसे में कुछ दिशाओं पर यदि खास ध्यान दिया जाए तो इसका लाभ दूरगामी रुप से पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की पूर्व दिशा से जुड़ी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है. इस ओर कुछ खास नियम होते हैं. वास्तु शास्त्र में प्रत्येक दिशा का विशेष महत्व होता है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि हर दिशा के अलग-अलग स्वामी होते हैं. ऐसे में हर घर में हर दिशा से जुड़े खास वास्तु नियम का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि घर की दिशाओं से जुड़े वास्तु दोष जीवन पर बुरा असर डालते हैं.
जन्माष्टमी पर कराएं वृन्दावन के बिहारी जी का सामूहिक महाभिषेक एवं 56 भोग, होंगी समस्त कामनाएं पूर्ण - 06 सितम्बर 2023
वास्तु शास्त्र में पूर्व दिशा का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दिशा का सीधा संबंध सूर्य से होता है. इस दिशा के स्वामी सूर्य देव हैं. ऐसे में पूर्व दिशा से जुड़े वास्तु नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अन्यथा घर में दरिद्रता आ सकती है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में किन गलतियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
जन्माष्टमी स्पेशल : वृन्दावन बिहारी जी का माखन मिश्री भोग - 06 सितम्बर 2023
पूर्व दिशा का विशेष महत्व है
वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार पूर्व दिशा का तत्व लकड़ी है. जिसका संबंध गति और पथ से है. इसके साथ ही शरीर में पूर्व दिशा का सबसे ज्यादा प्रभाव पैरों पर पड़ता है. ऐसे में अगर पैरों में किसी भी तरह की परेशानी है तो पूर्व दिशा का वास्तु सुधारना और सही रंग पर ध्यान देना जरूरी है. वास्तु के अनुसार इस दिशा के लिए शुभ रंग पीला भी होता है तथा हरा भी है. ऐसे में पूर्व दिशा में हरे पेड़-पौधे लगाना आपके लिए बेहद शुभ रहेगा. वास्तु नियमों के अनुसार पूर्व दिशा में हरा रंग करवाने या इस रंग की वस्तुओं का प्रयोग करने से इस दिशा से संबंधित तत्वों का शुभ फल मिलता है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
इस दिशा में न रखें
वास्तु नियमों के अनुसार घर की पूर्व दिशा में कभी भी भारी सामान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से पूर्व दिशा में दबाव बढ़ता है. इसके अलावा खिड़कियां आदि इस प्रकार व्यवस्थित होनी चाहिए कि घर के अंदर शुद्ध हवा का संचार होता रहे. ऎसा होने से स्थिति काफी प्रभावी होती है. इतना ही नहीं घर की पूर्व दिशा में कभी भी कबाड़ नहीं रखना चाहिए. बल्कि इस दिशा की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए. ध्यान रखें कि घर की पूर्व दिशा में कम से कम एक खिड़की अवश्य बनवानी शुभ मानी जाती है.