myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu Tips: Know why a pyramid made of iron or plastic can cause Vastu defects

Vastu Tips: जानें लोहे या प्लास्टिक से बना पिरामिड क्यों दे सकता है वास्तु दोष

my jyotish expert Updated 30 Oct 2023 09:59 AM IST
Vastu Tips
Vastu Tips - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
वास्तु विज्ञान एक ऎसी विद्या है जो हम सभी के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए सहायक बनती है. इसके मूलभूत सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए काम करना ही उचित माना गया है. जिसमें एक महत्वपूर्ण सिद्धांत है वस्तुओं की स्थिति और उनके निर्माण में उपयोग होने वाली धातु. इसके अलावा वास्तु दोष से बचने के लिए हर किसी को इन बातों का ज्ञान होना जरूरी है. जीवन में कई समस्याएं चीजों के गलत प्रयोग से ही उत्पन्न होती हैं. वास्तु के ग्रंथों में बताए गए निर्देशों का उपयोग जीवन के रहन-सहन, व्यवहार, खान-पान इत्यादि पर अपना असर डालता है. चीजों का उपयोग में कैसे किया जाए यह जानकर हम कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं और सुख-समृद्धि भी आती है.

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

वास्तु में पिरामिड का उपयोग 
वास्तु शास्त्र में कई बार हम कुछ चीजों को वास्तु शांति के लिए तो उपयोग करते हैं लेकिन वह किन चीजों से बनी होती है इसका भी ध्यान रखना विशेष होता है. इसी के साथ चीजों को कौन सी दिशा में रखें इत्यादि बातों पर ध्यान देने की जरुरत होत्गी है. वास्तु में जब पिरामिड का उपयोग की सलाह दी जाती है तो इसमें लोहे अथवा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना उचित होता है क्योंकि पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का मानव जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. ऎसे में इनका उपयोग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करता है. 
 
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

जब भी आप किसी लोहे या प्लास्टिक से बना पिरामिड विपरित दिशा में रखते हैं तो अनुकूल नही माना जाता है. घर में किस धातु से बना पिरामिड रखना शुभ होता है लेकिन वह कौन सी धातु है जिससे पिरामिड बना हो लेकिन वह भूलकर भी घर में नहीं रखना चाहिए. तो उसमें प्लास्टिक का प्रमुख स्थान होता है. वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व होता है, अगर घर में चीजें वास्तु के अनुसार नहीं रखी जाती हैं तो इसका व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. घर में पिरामिड रखकर वास्तु दोषों से छुटकारा पा सकते हैं लेकिन धातुओं का उपयोग उसके निर्माण हेतु किस रुप में हुआ है इस पर भी ध्यान देने की जरुरत होती है. चांदी, पीतल या तांबे से बना पिरामिड ही बेहद अनुकूल माना गया है. इसके अलावा लकड़ी से बना पिरामिड भी अनुकूल माना गया है यह अच्छे असर दिखाने वाले होते हैं.
 
Durga Sahasranam Path Online
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X