Vastu Tips: नवरात्रि पर घर से इन चीजों हटा देना ही होता है अच्छा नहीं तो लगता है वास्तु दोष
- फोटो : my jyotish
इस समय जब हर ओर शक्ति पूजा की तैयारियां शुरु हैं तो उसी के साथ घर में मौजूद कुछ चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. वास्तु अनुसर भी घर के पूजा स्थान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है. अगर हम भगवान को शुभ मूर्ति के रूप में मानकर उनकी पूजा करते हैं तो हमें पूजा का कई गुना फल मिलता है. भगवान की मूर्ति रूप में पूजा करने के पीछे न केवल आध्यात्मिक बल्कि वैज्ञानिक मत भी है. जब हम अपने आराध्य की मूर्ति के रूप में पूजा करते हैं तो हमारा मन और हृदय भगवान को समर्पित हो जाता है. घर में रोजाना पूजा करने से समृद्धि आती है और नकारात्मकता दूर होती है. लेकिन ये तभी संभव है. कि जब घर के मंदिर की दिशा और दशा अच्छी हो. तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार इस नवरात्रि घर के मंदिर की दिशा कौन सी होनी चाहिए और पूजा घर में कौन सी मूर्तियां को रखना होता है उचित.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
नवरात्रि पर करें पूजा नियमों का विशेष पालन
पूजाघर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए और मंदिर में टूटा-फूटा सामान नहीं रखना चाहिए. पूजा घर में हमेशा दीपक जलाना चाहिए. इसे विशेष रूप से शाम के समय जलाना चाहिए. बिना स्नान किए कभी भी मंदिर को नहीं छूना चाहिए. भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय माना गया है. अर्थात कोई भी शुभ या धार्मिक कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. पूजा घर में भगवान गणेश की केवल एक ही मूर्ति रखनी चाहिए. भगवान गणेश की हमेशा बैठी हुई मूर्ति ही रखनी चाहिए.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
घर में देवी लक्ष्मी की मूर्ति अवश्य रखनी चाहिए. मां लक्ष्मी सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं. जहां देवी लक्ष्मी का वास होता है वहां कभी दरिद्रता नहीं आती. लेकिन देवी लक्ष्मी की मूर्ति हमेशा बैठी हुई स्थिति में होनी चाहिए. पूजा घर में कभी भी खड़ी हुई मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. वहीं, अगर आप देवी लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की मूर्ति रखते हैं तो यह बहुत शुभ होता है.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
हनुमान जी संकटों का नाश करने वाले हैं. घर में हनुमान जी की मूर्ति की पूजा करने से गृह क्लेश दूर होते हैं. इसलिए घर में हनुमान जी की बैठी हुई मूर्ति अवश्य रखनी चाहिए. यदि भाई या परिवार में मनमुटाव रहता हो तो इस नवरतरि पूजा स्थान पर राम दरबार की मूर्ति रखें. इसे पूजा घर में रखने से सुख-शांति बनी रहती है.