myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu Tips: If you want to get rid of pain and suffering, keep these things in mind according to Vastu

Vastu Tips: दुख और क्लेश से छुटकारा पाना चाहते हैं तो वास्तु अनुसार ध्यान रखें यह बातें

MyJyotish Expert Updated 12 Oct 2023 02:49 PM IST
VASTU TIPS: अगर बार-बार हो रहे हैं बीमार, तो घर के वास्तु का रखें ध्यान पाएं बीमारी से छुटकारा
VASTU TIPS: अगर बार-बार हो रहे हैं बीमार, तो घर के वास्तु का रखें ध्यान पाएं बीमारी से छुटकारा - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
वास्तु शास्त्र में घर की शांति एवं सुख समृद्धि के लिए कई तरह की बातें बताई गई हैं. वास्तु को एक बेहद उपयोगी स्थिति के रुप में देखा जाता है और यदि सही तरह से वास्तु का ध्यान रखें तो कई तरह की परेशानियों से बचाव संभव होता है. वास्तु में घर का हर कोना अपने आप में खास होता है. घर के सोने के स्थान से लेकर घर में खाना बनाने के स्थान का वास्तु यदि अनुकूल हो तो इसके अच्छे परिणाम मिलते हैं. लेकिन यदि इसमें कोई कमी हो तो परेशानी अधिक रह सकती है. घर को देवताओं का स्थान माना जाता है. इसका संबंध घर की सुख-समृद्धि से होता है इसलिए कुछ वास्तु चीजें  यदि ध्यान पूर्वक घर में रखी जाएं तो उसका बेहतर असर होता है. घर का अहम हिस्सा उसका मध्य स्थान होता है जो ब्रह्म स्थान भी होता है. इस जगह पर भी वस्तुओं का रखा जाना ध्यान पूर्वक करना जरूरी होता है. आइये जानें घर में वास्तु के वह प्रभाव जिनसे परेशानी से बचव संभव हो सकता है. 

इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023

घर के वास्तु से मिलेगी सुख समृद्धि 
परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए वास्तु का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में भूलकर भी कुछ चीजें नहीं रखनी चाहिए अन्यथा घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है जो परिवार के वातावरण को प्रदूषित करता है. इससे घर का विकास रुक जाता है. घर में दरिद्रता और क्लेश बढ़ने लगता है. घर में कोई दवा को वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूलकर भी इधर उधर नहीं रखें. कहा जाता है कि ऐसा करने से परिवार के सदस्यों में बीमारी बढ़ने की संभावना रहती है. उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. उनके इलाज में काफी पैसा खर्च हो सकता है. जिससे घर में आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगा.

कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online

वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर को रसोई में बनाने से बचना चाहिए. किसी भी देवी-देवता की मूर्ति को भी कहीं भी स्थापित नहीं करना चाहिए.  इसके अलावा टूटे-फूटे या टूटे सामान का प्रयोग न करना उचित होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटे-फूटे सामान नहीं रखने चाहिए और न ही उनका प्रयोग करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे घर की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है और कर्ज और पारिवारिक मतभेद बढ़ जाते हैं.
  
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023

इस तरह से वास्तु के ये उपाय ध्यान में रखते हुए यदि आप काम करते हैं तो घर में सुख समृद्धि का माहौल उत्पन्न कर पाने में सक्षम होंगे. 
 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X