VASTU TIPS: अगर बार-बार हो रहे हैं बीमार, तो घर के वास्तु का रखें ध्यान पाएं बीमारी से छुटकारा
- फोटो : google
कई बार रोग इस तरह से हमारा पीछा करता है की घर क अकोई न कोई सदस्य उससे प्रभावित रहता है. एक स्वस्थ हो तो दूसरा बीमार हो जाता है. ऎसे में जरूरी है की घर के वास्तु को देख लिया जाए. क्योंकि कई बार घर में मौजूद वास्तु दोष के कारण रोग बार बार परेशानी देने लगते हैं. कहा भी जाता है कि अगर शरीर स्वस्थ रहता है तो सब कुछ स्वस्थ रहता है. अगर अच्छा स्वास्थ्य नहीं है तो सभी सुख-सुविधाएं बेकार लगने लगती हैं. इसलिए जब कभी बीमारी घर छोड़ने का नाम नहीं ले रही होती है तो ऎसे में कई बार वास्तु दोष के कारण भी ऐसा होता है. चोट, वाहन दुर्घटना जैसी संभावनाएं भी वास्तु की अशुभता के कारण होती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है की वास्तु का ध्यान रखा जाए. वास्तु में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं. आइए जानते हैं वास्तु के इन खास उपायों के बारे में और पाते हैं रोग से मुक्ति : -
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
वास्तु एवं उपयोगी उपाय
नियमित रूप से पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्य को अर्घ्य देने से सिरदर्द, हृदय संबंधी रोग और आंखों से संबंधित रोगों से राहत मिलती है. इसके द्वारा पूर्व दिशा का बल प्राप्त होता है. नियमित सूर्य देव को तांबे के लोटे से अर्घ्य देने से जीवन में सकारात्मक फल बने रहते हैं.
वास्तु अनुसार बीम के नीचे रहना अच्छा नहीं माना जाता है. बीम के नीचे सोने से मानसिक रोग उत्पन्न हो सकते हैं. हर समय शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस कर सकते हैं. कोई भी काम पूरे उत्साह से नहीं कर पाते हैं शिरो पीड़ा का प्रभाव भी जीवन पर बना रहता है.
निद्रा एवं सोने से संबंधित नियमों को देखते हुए अगर काम किया जाए तो बेहतर परिणाम मिलते हैं. सोते समय अपना सिर हमेशा दक्षिण या पूर्व दिशा में रखें. इससे गहरी नींद आएगी और सेहत अच्छी रहती है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
किसी भी प्रकार के वास्तु दोष से बचने के लिए जरुरी है की कुछ उपाय भी कर लिए जाएं. प्रतिदिन गाय को चने की दाल खिलाना अथवा हरा चारा खिलाना शुभ होता है. घर में कपूर का उपयोग करना वास्तु शांति में सहायक बनता है. हल्दी की गांठ, पीले फूल आदि धार्मिक स्थानों पर दान करना भी वास्तु दोष से बचाव का कारण बनता है.