Diwali Vastu tips
- फोटो : my jyotish
दीवाली के नजदीक आने के साथ ही आगमन होता है देवी लक्ष्मी का. आर्थिक समृद्धि एवं संपन्न के लिए कुबरे देव का खजाना भी इस समय पर खुल जाता है. दीवाली के दिन यदि कुछ उपयोगी वास्तु टिप्स काफी सहायक बन सकते हैं. वास्तु शास्त्र में हर समस्या का समाधान बताया गया है और साथ ही कुछ उपाय जो यदि कुछ खास समय पर कर लिए जाएं तो बहुत ही कमाल के परिणाम दे सकते हैं.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
इस लिए इस बार आपके लिए लाए हैं कुछ ऎसे ही दिवाली टिप्स जो वास्तु अनुसर करने पर मिल सकते हैं बहुत ही बेहतरी परिणाम. अगर आप भी आर्थिक तंगी के कारण परेशानियां झेल रहे हैं या फिर आप अथवा आपका परिवार किसी कर्ज या तंगी से गुजर रहा है तो ऎसे में दिवाली पर इन उपायों को कर लेना अच्छा फल देगा. दिवाली में वास्तु दोष दूर न करने से इन सभी स्थितियों का सामना करना असान हो जाता है. इसके साथ ही इस समय पर ऎसा करना वास्तुदोष दूर करने वाला भी होता है. इसके द्वारा परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहता है. दिवाली वास्तु टिप्स के जरिए धन की तंगी को दूर किया जा सकता है. बस कुछ वास्तु टिप्स अपनाने से आपके पास से जाता हुआ पैसा घर में आने लगता है तथा धन के देवता कुबेर माता लक्ष्मी की आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनी रहती है.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
दीवाली वास्तु टिप्स का प्रयोग करें
दिवाली के समय पर वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत महत्व माना जाता है. इसलिए इस समय पर धन को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा पर कुबेर का आधिपत्य है.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
इस दिशा में घर में धन या तिजोरी रखने से धन में वृद्धि होती है. इस दिन पर इस दिशा में दीप भी जलाना चाहिए ऎसा करने से घर में समृद्धि की कमी नहीं रहती है.
दीवाली के समय पर उत्तर दिशा पर पीले या केसरी रंग का उपयोग भी करना शुभ होता है या इस समय पर इस रंग की रोशनी करना भी शुभ होता है. धन के लिए सही दिशा है लेकिन भारी चीजों के लिए सही दिशा नहीं है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
उत्तर दिशा में कभी भी भारी वस्तुएं न रखें अगर दिवाली की सफाई कर रहे हैं तो इस दिशा में हल्की वस्तुएं रखें और भारी सामान यहां से हता देना ही उचित होगा. ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.