Vastu Tips : जीवन में अच्छे लाभ और सफलता के लिए ये वास्तु उपाय चमका देंगे किस्मत
- फोटो : google
वास्तु एक ऎसा उपाय है जो जीवन में अचानक सफलता के साथ जीवन की हर परेशानी का हल देता है. धन और भाग्य के लिए वास्तु के उपाय अपना कर हम सभी जीवन को बेहतर बनाने में सफल हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र का उपयोग पुरातन समय से ही चला आ रहा है. जीवन में सभी महत्वपूर्ण चीजों में एक अहम प्रभाव यह वास्तु ही दिखाता है. जीवन को कुछ विशेष तत्वों से जोड़ा गया है. जल, अग्नि, आकाश, वायु और पृथ्वी जैसे तत्वों का असर जीवन में शुभता का आगमन दिलाता है. इन सभी तत्वों के बीच सामंजस्य जब शुभ रुप से बनता है तो यह बहुत ही चमत्कारिक असर दिखाता है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
जाने कैसे देगा वास्तु धन और प्रगति का सुख
आर्थिक प्रगति और धन लाभ के लिए वास्तु टिप्स जिन्हें उपाय कहते हैं यह हम सभी की बहुत मदद कर सकते हैं. सुख और संपत्ति को आकर्षित करने और भाग्य बढ़ाने के लिए वास्तु का पालन नियम पूर्वक करना बेहतर जीवन शैली के साथ अच्छे जीवन का पतिक बनता है. आइए जानते हैं कि कैसे वास्तु के उपाय जीवन में अपना असर डालते हैं.
धन संबंधी चीजें अगर उचित दिशा में रखें तो आर्थिक समृद्धि और स्थिरता के लिए बहुत सहायक बनती हैं. नैऋत्य कोण आर्थिक लाभ के लिए अच्छा माना गया है. धन को इस दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा में तिजोरी, अलमारी, सोना-चांदी, आभूषण, या जरूरी दस्तावेज रखे जा सकते हैं. अमूल्य वस्तुओं को उचित दिशा में रख कर ही उनका शुभ लाभ प्राप्त कर सकते हैं. दक्षिण-पश्चिम दिशा पृथ्वी तत्व का प्रतिनिधित्व करती है, जो स्थिरता सुनिश्चित करती है. इसका उपयोग चीजों को भी स्थिर बनाता है. आर्थिक संपन्नता को स्थिरता प्राप्त होती है सफलता का सुख स्थिर होता है.
ब्रह्म स्थान का महत्व
घर का एक साथ बहुत अहम होता है जिसे ब्रह्म स्थान माना गया है. इस लिए इस दिशा को साफ और खाली रखना बहुत उपयोगी होता है. घर के मध्य भाग को ही इस रुप से जाना गया है. यह ब्रह्म स्थान होने से जीवन में शुभता का संचर करने में सक्षम होता है. ईशान कोण की तरह ही यह बहुत महत्व रखता है. इसे स्वच्छ व खाली होना चाहिए यहां भारी सामान नहीं रखना चाहिए. यह परिवार के लोगों को गहराई से प्रभावित करता है. इस जगह पर सोफा, टेबल जैसे भारी सामान नहीं रखने चाहिए. इस स्थान का अनुकूल होना धन-समृद्धि के साथ साथ अच्छे स्वास्थ्य एवं मानसिक शुभता का संकेत बनता है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
जीवन में विशेष रुप से वास्तु टिप्स पर ध्यान देकर वास्तु का लाभ उठाया जा सकता है. यह वास्तु उपाय छोटे छोटे हो सकते हैं लेकिन बड़े कारगर सिद्ध होते हैं.