plant Vastu Tips
- फोटो : my jyotish
घर में मौजूद प्रयेक वस्तु का अपना प्रभाव होता है. यह वस्तुएं आस पास कि सभी चीजों पर अपना असर भी डालती हैं. इसी में जब बात आती है पेड़ पौछों की तो इनका बेहद विशेष प्रभाव जीवन पर पड़ता है. हर पेड़ पौछा अपने आप में खास माना गया है. ऎसे में घर में किस तरह के पौधे नहीं लगाने चाहिए अथवा इसके अलावा पेड़-पौधों से जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. इन सभी के बारे में वास्तु विज्ञान में बताया गया है. वास्तु शास्त्र में जब बात आती है पेड़ पौधों के शुभ अशुभ प्रभाव की तो इन बातों को देखना जरुरी होता है कि घर में कैसे पेड़-पौधे नहीं लगाने चाहिए. या किन को लगाना अति शुभ होता है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
पेड़ पौधों की शुभ अशुभ ऊर्जा प्रभाव
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के अंदर नींबू, कैक्टस आदि कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. इसके अलावा दूध देने वाले पौधे भी नहीं लगाने की बात अधिक कही जाती है. ऐसे पौधे अशुभ माना जाता है. ऐसे पौधे नकारात्मक ऊर्जा उत्सर्जित करते हैं जिससे घर में अशांति पैदा होती है.
इसके अलावा घर में कांटेदार पौधों में गुलाब का पौधा लगाना शुभ माना जाता है लेकिन काले गुलाब का पौधा नहीं लगाना चाहिए. काला गुलाब लगाने से चिंता बढ़ती है. घर में ऐसे पेड़-पौधे नहीं लगाने चाहिए जो सांप, मधुमक्खी, उल्लू आदि को निमंत्रण देते हों क्योंकि इसके द्वारा जीवन को कष्ट भी होता है.
जन्माष्टमी स्पेशल : वृन्दावन बिहारी जी का माखन मिश्री भोग - 06 सितम्बर 2023
इन बातों का भी रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र में पेड़ों की दिशा के बारे में विस्तार से बताया गया है, जिसके अनुसार ऊंचे और घने पेड़ों को दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए और इन्हें घर की दीवार से थोड़ा दूर लगाना चाहिए, ताकि इन्हें दूर रखा जा सके. पर्याप्त धूप. पहले से मौजूद पेड़ों को कभी नहीं काटना चाहिए बल्कि उनकी देखभाल करनी चाहिए.
घर की पूर्व दिशा में फूल वाले पौधे, घास और मौसमी पौधे लगाने से घर के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां नहीं होती हैं. पश्चिम-उत्तर कोने में कुछ पौधे जैसे पान, हल्दी, चंदन आदि लगाने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बढ़ता है.