Vastu Tips
- फोटो : my jyotish
वास्तु के अनुसार सौभाग्य और दुर्भाग्य दोनों को जान लेने के लिए जरूरी है की अपने घर के वास्तु की ओर अधिक ध्यान दिया जाए. जीवन में कई बार हम कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिल पाती है. अगर ऐसी किसी समस्या से गुजर रहे हैं तो अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए घर और ऑफिस में मौजूद कुछ चीजों को बाहर का रास्ता दिखा दें. क्योंकि घर में रखी ये चीजें आपके दुर्भाग्य का कारण बनती हैं.
अगर कड़ी मेहनत के बाद भी दुर्भाग्य आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है तो इसका कारण हमारे पास में मौजूद कुछ नकारात्मक चीजें हो सकती हैं, जो सफलता की राह में बाधाएं पैदा करती हैं. इन चीजों को बाहर का रास्ता दिखा देना ही बेहतर होता है.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना
इन वस्तुओं का रखें ध्यान नहीं होगी वास्तु परेशानी
वास्तु शास्त्र के अनुसार हम सभी के आस-पास चीजों का किसी न किसी तरह से हमारे जीवन से सीधा संबंध होता है. कई बार हम महसूस करते हैं कि अपने लिए कोई सामान लाते हैं तो घर में एक के बाद एक अच्छी स्थिति देखने को मिलती है. कई बार ऐसा भी होता है कि घर में कुछ ऐसी चीजों के आने के बाद परेशानियां शुरू हो जाती हैं.
लेकिन हम इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें कभी भी घर या ऑफिस में नहीं रखना चाहिए. अगर ये चीजें आपके घर और ऑफिस में हैं तो समझ लें कि आप मुसीबत में हैं. आजकल लोग अपने घर और ऑफिस की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कुछ तस्वीरें लगाते हैं.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा
जहाज का चित्र
वास्तु में कहा गया है कि जहाज का चित्र ऎसा कभी न लगाएं जो मझदार में फंसा है या डूब रहा है. डूबता हुआ जहाज कष्ट की स्थिति को दिखाता है. यह जीवन में भ्रम को दिखाता है. भय दर्शाती है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
कांटेदार पौधों के चित्र
आजकल प्लांट कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. ऎसे में कई बार ऎसे चित्र भी हम रखते हैं लेकिन उसमें कांटेदार चित्र को नहीं रखना अच्छा होता है. इन चित्र को आप अपने घर या ऑफिस में जिस जगह पर लगाते हैं उस जगह की खूबसूरती बढ़ जाती है. लेकिन ध्यान रखें कि कांटेदार पौधे का चित्र नहीं रखें. इन से नकारात्मक ऊर्जा तेजी से बढ़ती है, जिससे धन की वृद्धि में बाधा आती है. साथ ही इसका असर सुख-समृद्धि पर भी पड़ता है.