Vastu Tips
- फोटो : my jyotish
वास्तु अनुसार घर में वस्तुओं की स्थिति को बेहतर रुप से यदि देख भाल से रखा जाए तो इसका अच्छा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. कई बार हम वास्तु पर ध्यान नही देते हैं और ऎसे में वास्तु दोष का असर जीवन पर नकारात्मक रुप से पड़ने लगता है. अक्सर लोग घर में इस्तेमाल न होने वाली चीजों को भी बहुत सहेज कर रखते हैं. बेकार या गैर-उपयोगी वस्तुओं को रखने के लिए स्टोर रुम बना लेते हैं.
इस पितृ पक्ष गया में कराएं श्राद्ध पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 29 सितम्बर - 14 अक्टूबर 2023
वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज का एक स्थान होता है. खासकर घर में रखी चीजों की. वास्तु में इस बात पर बहुत ध्यान दिया गया है कि घर में क्या और कहां रखना चाहिए. हर चीज में सकारात्मक और नकारात्मक शक्तियां छिपी होती हैं. क्या आप जानते हैं कि कुछ सामान यदि उपयोगी नहीं है तो उसका घर पर रखना भी वास्तु के अनुसार उचित नहीं होता है. आईये जानते हैं कि कैसे कौन सी चीजों का होना वास्तु दोष को उत्पन्न कर सकता है.
सर्वपितृ अमावस्या को गया में अर्पित करें अपने समस्त पितरों को तर्पण, होंगे सभी पूर्वज एक साथ प्रसन्न - 14 अक्टूबर 2023
वास्तु शास्त्र में हर चीज का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. अगर कोई भी काम वास्तु के अनुसार नहीं करते हैं. तो आपके ज्यादातर काम बिगड़ जाते हैं. जिसके कारण लोग अक्सर अपनी किस्मत को दोष देने लगते हैं लेकिन ऎसा करने से पूर्व अपने घर के वास्तु को जान लें तो आप इस परेशानी से बच सकते हैं. इसलिए अगर आप किसी चीज को सही जगह पर नहीं रखते हैं. तो उस वस्तु की सकारात्मक शक्ति नकारात्मक में बदल जाती है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
खराब लोहे का समान नहीं रखें
अगर आप दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं तो आपको अपने काम का सही परिणाम नहीं मिल पाता है. तो ऎसे में आप ध्यान दें की घर के जंग लगे सामान को घर से हटा दीजिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर में जंग लगने वाली चीजें नहीं रखनी चाहिए. हम अक्सर ऐसी चीजें स्टोर रूम में रखते हैं. लेकिन जिन वस्तुओं में जंग लगने का खतरा हो उन्हें घर से दूर रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में कलह बढ़ती है और तरक्की के रास्ते बंद होने लगते हैं.
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023
खराब इलैक्ट्रानिक सामान को न रखें
इसी तरह स्टोर रूम भी घर का एक ऐसा हिस्सा होता है जो बहुत ही बेकार माना जाता है. अक्सर लोग स्टोर रूम का इस्तेमाल अपनी बेकार या गैर-उपयोगी वस्तुओं को रखने के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजों को स्टोर रूम में बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए.खराब इलैक्ट्रानिक सामान को तुरंत ही घर से हटा देना चाहिए. इसी तरह से चीजों को खराब होने पर उन्हें जल्द से सही करवा लेना चाहिए अथवा उन्हें हटा देना चाहिए. ऎसा करने से वास्तु दोष की स्थिति से बचाव मिल पाना संभव होता है.