myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu Shastra: Temple has a deep impact on the Vaastu of the house. Know how to get the benefit of devotion.

Vastu Shastra: मंदिर का घर के वास्तु पर पड़ता है गहरा असर जानें कैसे मिलेगा भक्ति का लाभ

my jyotish expert Updated 20 Nov 2023 12:18 PM IST
Vastu Tips
Vastu Tips - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
घर में मौजूद मंदिर एक ऎसा पवित्र स्थान है जिसका प्रभाव परिवार के समस्त लोगों पर भी पड़ता है. एक विशेष ऊर्जा यहां से निकल कर हर ओर प्रवाहित होती है.  ऎसे में घर में मंदिर के स्थान को लेकर यदि कुछ नियमों को बेहतर तरह से जान कर काम किया जाए तो इसका शुभ प्रभाव हमें मिलता है. इसके अलावा आर्थिक संपन्नता के लिए भी यह विशेष परिणाम देने वाला होता है. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

वास्तु का जीवन पर प्रभाव 
कई बार बहुत परिश्रम के बाद भी चीजें बेहतर नहीं होती हैं. कोशिश के बाद भी घर में कोई लाभ नहीं होता है. इसके पीछे की बहुत सी वजह हो सकती हैं जिसमें से एक मंदिर स्थान भी है. पूजा-पाठ करने के बावजूद भी सुख-शांति का अभाव देखा जा सकता है. 

ऎसे में घर के मंदिर का सही दिशा में नहीं होना भी इसका विशेष कारण हो सकता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर सकती है. घर में मंदिर की दिशा और रंग का बहुत असर देखा जा सकता है. लोग सुबह-शाम अपने घरों में पूजा-पाठ करते हैं. घर के मंदिर में नियमित रूप से देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. किंति कई बार इन सभी बातों के बावजूद घर में अक्सर सुख-शांति की कमी देखने को मिल सकती है. आर्थिक परेशानियां भी बनी रहती हैं. आपको बता दें कि इन कारणों के पीछे मंदिर का वास्तु दोष भी हो सकता 

शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 

पूजा घर का स्थान और उसका प्रभाव 
है. अगर आपके घर में पूजा मंदिर सही जगह पर नहीं बना है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और उस घर पर हमेशा संकट की स्थिति देखने को मिलती है. इसलिए घर बनवाते समय पूजा घर के इन नियमों को ध्यान में रखें. उत्तर-पूर्व दिशा या ईशान कोण को देव दिशा कहा जाता है. इस दिशा से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इस दिशा में मंदिर रखने से व्यक्ति खूब तरक्की करता है. इसलिए वास्तु के अनुसार यह दिशा पूजा घर के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है.

अगर चाहते हैं कि भगवान की कृपा आप पर सदैव आपको मिलती रहे तो पूजा के स्थान को कभी भी शयनकक्ष के पास, सीढ़ियों के नीचे, रसोई या बाथरूम के पास नहीं बनाना चाहिए. इसके अलावा घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी पूजाघर नहीं बनाना चाहिए. इन बातों का ध्यान रखते हुए पा सकते हैं शुभ प्रभाव
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X