myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu Shastra: Keep these things according to Vastu, financial crisis will not remain forever

Vastu Shastra: वास्तु अनुसार इन चीजों को रखें सदैव भरा नहीं रहेगी आर्थिक तंगी

my jyotish expert Updated 04 Jul 2023 10:39 AM IST
Vastu Shastra: वास्तु अनुसार इन चीजों को रखें सदैव भरा नहीं रहेगी आर्थिक तंगी
Vastu Shastra: वास्तु अनुसार इन चीजों को रखें सदैव भरा नहीं रहेगी आर्थिक तंगी - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
वास्तु जीवन को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने का एक विशेष जरिया है. वास्तु अनुसार यदि घर में कुछ चीजों को भरा हुआ रखा जाए तो उसका असर घर के धन धान्य को भी भर देने वाला होता है. इसी के साथ घर में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें कभी खाली नहीं रखना चाहिए.

बड़े बुजुर्गों से भी हम इन बातों को सुनते आए हैं की घर में पानी का होना, भोजन का रहना ही समृद्धि के संकेत होते हैं.  इन चीजों से खाली रहना जीवन की प्रगति में सदैव बाधक होता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जिनके खाली होने पर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है और वास्तु दोष भी होता है.  

 जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

कई बार हम कुछ स्थानों पर ध्यान नहीं देते हैं और उसी का नतीजा होता है कि हमें कई तरह की आपदाओं का सामना भी करना पड़ सकता है. किसी कारण से अच्छे दिन अचानक बुरे दिनों में बदल रहे हैं तो अपने घर की चीजों पर जरूर ध्यान देने की बहुत जरुरत होती है.  

घर का अन्न भंडार भरा रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी अनाज अवश्य रखें. कभी भी अनाज को कम मात्रा में न रखें अपितु इसे अच्छे से अतिरिक्त रुप में ही रखा जाना उचित होता है. घर में अन्न का भंडार खाली नहीं रखना चाहिए.

अगर यह खाली हो रहा है तो उससे पहले ही इसे भर देना उचित होता है, ताकि यह जीवन के विकास में बाधा न बने. भरा हुआ अन्न भंडार जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और आपकी समृद्धि में वृद्धि करता है. जिस घर में भी मां अन्नपूर्णा का स्थान रहता है वहां धन धान्य की कभी कमी नहीं आती है.  मां अन्नपूर्णा धन-धान्य, ऐश्वर्य और सौभाग्य की देवी हैं इसलिए घर का भंडार कभी खाली नहीं रहना चाहिए.

 मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

मंदिर में जल का कलश   
घर में जो पूजा का स्थान होता है वहां पर जल का कलश यदि रखते हैं तो उसे खाली कभी भी नहीं रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में रखा जल का पात्र कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए.

पूजा करने के बाद जल पात्र में पानी भरें और उसमें थोड़ा सा गंगाजल और एक तुलसी का पत्ता डालकर रखना चाहिए ऐसा माना जाता है कि पूजा घर में जल से भरा पात्र रखने से भगवान सुख समृद्धि का आशीष देते हैं घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.  
       

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X