myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vastu Pooja: Why is Vastu Dev worship done? What is its benefit in Muhurat Shastra?

Vastu Pooja : वास्तु देव पूजन क्यों किया जाता है मुहूर्त शास्त्र में इसका क्या है लाभ

my jyotish expert Updated 05 Oct 2023 02:52 PM IST
Vastu Tips
Vastu Tips - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
वास्तु शास्त्र एक बेहद सफल एवं सकारात्मक ज्योतिष है. यह सभी पर अपना असर डालता है. इसके अच्छे बुरे प्रभाव किसी न किसी रुप में देखने को मिलते हैं. जीवन में वास्तु का बहुत महत्व है. इसका असर हर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. दरअसल वास्तु घर आदि बनाने का प्राचीन भारतीय विज्ञान है. अक्सर देखा जाता है कि कुछ घरों में क्लेश अधिक रहता है या फिर आए दिन कोई न कोई हानि होती रहती है. किसी भी काम को आगे बढ़ाने में दिक्कत आना, घर में नकारात्मकता का एहसास होना आदि भी इन परिस्थितियों का कारण हो सकते हैं. घर में मौजूद इन वास्तु दोषों को दूर करने के लिए जो पूजा की जाती है उसे वास्तु शांति पूजा कहा जाता है.

इस पितृ पक्ष गया में कराएं श्राद्ध पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 29 सितम्बर - 14 अक्टूबर 2023

वास्तु और पंच तत्व 
वास्तु का अर्थ है वह स्थान जहां भगवान और मनुष्य एक साथ रहते हैं. शरीर और वास्तु का संबंध इन्हीं पांच तत्वों से माना जाता है. कई बार ऐसा होता है कि हमारा वास्तु हमारे शरीर के लिए उपयुक्त नहीं होता है, तो यह बात हम पर प्रभाव डालती है और इसे ही वास्तु दोष कहा जाता है.वास्तु का अर्थ है वह स्थान जहां ऊर्जा और मनुष्य एक साथ रहते हैं. हमारा शरीर पांच मुख्य पदार्थों से बना है और वास्तु का संबंध इन्हीं पांच तत्वों से माना जाता है.
 
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023

मुहूर्त में वातु का उपयोग 
वास्तु के उपयोग को मुहूर्त शास्त्र में भी उचित माना गया है. किसी भी घर में प्रवेश हो या काम करने का आरंभ हो या फिर जीवन में किसी प्रकार की शुरुआत इसमें वास्तु ज्ञान का होना सकारात्मक रुप से काम करता है. इसी प्रकार माह अनुसार भी वास्तु के विषय का विस्तार पूर्वक वर्णन मिलता है. मान्यताओं के अनुसार माघ, फाल्गुन, वैशाख और ज्येष्ठ माह को गृह प्रवेश के लिए सर्वोत्तम समय माना जाता है. जो व्यक्ति फाल्गुन माह में वास्तु की पूजा करता है, उसे सुख की प्राप्ति होती है.

सर्वपितृ अमावस्या को गया में अर्पित करें अपने समस्त पितरों को तर्पण, होंगे सभी पूर्वज एक साथ प्रसन्न - 14 अक्टूबर 2023

वास्तु पूजन के द्वारा व्यक्ति को अच्छे फल प्राप्त होते हैं. यदि किसी स्थान की शुभता प्राप्त नहीं हो पाती है तो ऎसे में वास्तु पूजन के द्वारा सकारात्मकता का आगमन होता है. भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिना पूजा या हवन किए कोई भी कार्य वास्तु दोष उत्पन्न कर सकता है, इन नकारात्मक चीजों को दूर करने के लिए यह वास्तु पूजा की जाती है. ऐसा करने से सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X