Varalakshmi Puja 2023: वरलक्ष्मी पूजन से मिलता है धन-धान्य की प्राप्ति का आशीर्वाद
- फोटो : google
देवी लक्ष्मी का पूजन कई रुपों में किया जाता है जिसमें से एक रुप वरलक्ष्मी के रुप में भी है. वरलक्ष्मी पूजन द्वारा सौभाग्य एवं आर्थिक समृद्धि का सुख प्राप्त होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वरलक्ष्मी व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. इस व्रत के द्वारा मनोकूल फल भी प्राप्त होते हैं जो लोग विवाह का सुख पाना चाहते हैं वह भी देवी वरलक्ष्मी का पूजन करके दांपत्य सुख को पाने में सफल हो सकते हैं. अपने मनोवांछित वर को पाने हेतु भी वरलक्ष्मी पूजा अत्यंत शुभ मानी जाती है.
नाग पंचमी पर परिवार मे सुख एवं समृद्धि प्राप्ति करने का एक मात्र उत्तम दिन, घर बैठे कराएं पूजा नागवासुकि मंदिर, प्रयागराज - 21 अगस्त 2023
वर लक्ष्मी का पूजन करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है और इसके साथ ही विवाहित महिलाएं भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगती हैं. सावन के शुक्रवार को मां लक्ष्मी के वरलक्ष्मी स्वरूप की पूजा की जाती है. इसे वरलक्ष्मी पूजन के रुप में जाना जाता है. यह पर्व उत्तर भारत की अपेक्षा वरलक्ष्मी पूजन दक्षिण भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि वरलक्ष्मी अखंड सौभाग्य, सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं. आइए जानते हैं वरलक्ष्मी पूजा और इसका महत्व
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
वरलक्ष्मी व्रत पूजा कैसे की जाए
वरलक्ष्मी मां लक्ष्मी का अवतार हैं और शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. वरलक्ष्मी व्रत को मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला कहा जाता है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
वरलक्ष्मी पूजा के लिए पूजा करने से पहले पूजन सामग्री एकत्र कर लेने की आवश्यकता होती है. पूजा हेतु हल्दी, मौली, दर्पण, सौंदर्य का सामान, आम के पत्ते, पान के पत्ते, चंदन, हल्दी, कुमकुम, कलश, लाल कपड़ा, अक्षत, फल, फूल, दूर्वा, दीपक, धूप, दही, नारियल, गुलाब, केला, पंचामृत, कपूर शामिल हैं. दूध और पानी आदि का प्रयोग किया जाता है. इस दिन देवी को खीर का भोग अवश्य अर्पित करना चाहिए.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
वरलक्ष्मी पूजा लाभ
वर लक्ष्मी पूजा के द्वारा भक्तों को जीवन में आर्थिक संपन्नता का आशीर्वाद मिलता है. घर परिवार में सुख बना रहता है. वरलक्ष्मी पूजा को दिन यदि विधि-विधान से किया जाए तथा वरलक्ष्मी की पूजा भक्ति भाव से की जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को करने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. .व्यक्ति को धन-धान्य का आशीर्वाद मिलता है. यह व्रत परिवार में एकता और सुख-समृद्धि लाता है.