Vakri Guru 2023: जन्माष्टमी से पहले 4 सितंबर को वक्री होंगे देवगुरु बृहस्पति, जानें किन राशियों को म
- फोटो : my jyotish
जन्माष्टमी से पहले गुरु का वक्री होना एक विशेष संकेत होने वाला है. यह समय कुछ राशियों की बेचैनी बढ़ा देने वाला होगा तो कुछ को इसका अच्छा लाभ मिल सकता है. पंचांग और ग्रहों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अगर देखें तो 6 और 7 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाने वाला है और उससे पहले गुरु का बदलाव बेहद महत्वपूर्ण होगा. इस समय पर भगवान का आशीर्वाद भी कुछ विशेष राशियों को मिल सकता है.
जन्माष्टमी स्पेशल : वृन्दावन बिहारी जी का माखन मिश्री भोग - 06 सितम्बर 2023
जन्माष्टमी के समय ग्रहों की बदलती दिशा का प्रभाव जातकों की राशियों पर भी पड़ता है. ऐसे में 4 सितंबर को जब देवगुरु कहे जाने वाले बृहस्पति ग्रह वक्री होने जा रहे हैं तो इस घटना का असर कई राशियों पर भी पड़ेगा. बृहस्पतिांभी कई दिनों तक वक्री रहेंगे और इस दौरान कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है. बृहस्पति को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. जिस व्यक्ति की राशि में बृहस्पति शुभ स्थिति में होता है उस व्यक्ति के जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है.अभी के समय स्थिति की बात करें तो बृहस्पति इस समय मेष राशि में गोचर कर रहे हैं. 4 सितंबर को इसी राशि में वक्री हो जाने वाले हैं.जन्माष्टमी से पहले बृहस्पति का वक्री अवस्था में आना खास होगा. आइये जानें किन राशियों पर होगी कृपा
इन राशियों को मिलेगी वक्री बृहस्पति की कृपा
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
मेष राशि
जन्माष्टमी से पूर्व बृहस्पति की वक्री चाल मेष राशि के लिए बेहद शुभ साबित हो सकती है. इस समय कुछ बड़े फैसले लेने में सक्षम होंगे. भूमि संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. उत्साह वृद्धि के साथ नए काम शुरु होंगे. संपत्ति का लाभ होगा. जीवन में खुशियां आएंगी और सकारात्मकता का माहौल बन सकता है. धार्मिक यात्राएं अचानक से होंगी.
धनु राशि
जन्मष्टमी से पूर्व बृहस्पति की वक्री स्थिति धनु राशि के जातकों के लिए भी अच्छे और शुभ परिणाम लेकर आ सकती है. नौकरी करने वालों को नए ऑफर मिलेंगे. पदोन्नति की संभावना है. सामाजिक दायरा अच्छा रहेगा और लोग आपका सम्मान कर सकते हैं. कारोबार में कुछ अच्छे नतीजे मिलेंगे. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी यह अच्छा समय है.
जन्माष्टमी पर कराएं वृन्दावन के बिहारी जी का सामूहिक महाभिषेक एवं 56 भोग, होंगी समस्त कामनाएं पूर्ण - 06 सितम्बर 2023
कुंभ राशि
जन्माष्टमी से पहले कुम्भ राशि के लिए बृहस्पति का वक्री होना भी बेहद शुभ परिणाम प्रदान कर सकता है. उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपको शुभ समाचार मिलेगा और आप जहां भी प्रयास कर रहे हैं वहां सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. धन संपत्ति में लाभ दिला सकता है.