myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vaishakh Purnima 2024: Auspicious yoga is being formed on Vaishakh Purnima, know the auspicious time

Vaishakh Purnima 2024: वैशाख पूर्णिमा पर बन रहे हैं कई शुभ संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त

my jyotish Updated 15 May 2024 05:55 PM IST
Vaishakh Purnima 2024
Vaishakh Purnima 2024 - फोटो : my jyotish

खास बातें

Vaishakh Purnima 2024: इस बार वैशाख पूर्णिमा सर्वार्थ सिद्धि योग में है। उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 09:15 बजे से अगले दिन 24 मई को सुबह 05:26 बजे तक है.
विज्ञापन
विज्ञापन
Vaishakh Purnima 2024: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को वैशाख पूर्णिमा कहा जाता है। इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि बहुत खास मानी जाती है। पूर्णिमा के दिन व्रत करने, गंगा स्नान करने और दान करने से सभी प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर लोग अपने घरों में भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन करते हैं और पूजा करते हैं। इस बार वैशाख पूर्णिमा व्रत और स्नान दान एक ही दिन है। आपको बता दें कि इस दिन बेहद शुभ योग बन रहा है।

वैशाख पूर्णिमा 2024 कब है?

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा तिथि 22 मई, बुधवार को शाम 06:47 मिनट शुरू होगी. यह तिथि 23 मई, गुरुवार को शाम 07:22 मिनट समाप्त होगी. ऐसे में वैशाख पूर्णिमा 23 मई को है. उस दिन ही वैशाख पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा और स्नान-दान भी किया जाएगा।

वैशाख पूर्णिमा 2024 मुहूर्त

23 मई को वैशाख पूर्णिमा के दिन पूजा का समय सुबह 9 बजकर 15 मिनट से है क्योंकि उस समय से सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जिसमें आप जो भी कार्य करेंगे उसके सफल होने की पूरी उम्मीद है। यह योग सभी शुभ कार्यों को सिद्ध करने वाला माना जाता है। वैशाख पूर्णिमा के दिन या अभिजीत मुहूर्त का शुभ समय सुबह 11:51 बजे से दोपहर 12:46 बजे तक है।

वैशाख पूर्णिमा 2024 चंद्रोदय का समय

वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का उदय शाम 07 बजकर 12 मिनट पर होगा. व्रत रखने वाले चंद्रोदय के बाद चंद्रमा की पूजा करेंगे और अर्घ्य देंगे। उसके बाद व्रत पूरा होगा.

वैशाख पूर्णिमा 2024 सर्वार्थ सिद्धि योग 

इस बार वैशाख पूर्णिमा सर्वार्थ सिद्धि योग में है। उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 09:15 बजे से अगले दिन 24 मई को सुबह 05:26 बजे तक है. उस दिन सुबह से दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक परिघ योग है और उसके बाद से शिव योग है.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X