myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Vaastu Tips: These signs can be seen when Vastudosh occurs

Vaastu Tips:  वास्तुदोष, होने पर दिखाई दे सकते हैं ये संकेत

MyJyotish Expert Updated 28 Jun 2023 06:46 PM IST
Vaastu Tips:  वास्तुदोष, होने पर दिखाई दे सकते हैं ये संकेत
Vaastu Tips:  वास्तुदोष, होने पर दिखाई दे सकते हैं ये संकेत - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी भी प्रकार की वास्तु स्थिति में अगर कोई गड़बड़ मौजूद होती है तो उसका असर उस स्थान पर रहने वाले लोगों के ऊपर बहुत तेजी के साथ होता है. भवन निर्माण के दौरान कई तरह के वास्तु दोष भी देखने कि मिल सकते हैं. जब कोई दोष दिखाई देता है तो इससे कई तरह की दिक्कतें उत्पन्न होती हैं. इन दिक्कतों में हमारी मानसिक स्थिति, हमारा स्वास्थ्य, हमारा धन और अन्य प्रकार की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

आइये समझने का प्रयास करते हैं की किस प्रकार वास्तु दोष डालता है जीवन पर अपने संकेत. घर में मौजूद वास्तु दोष जीवन पर बुरा प्रभाव डालते हैं.  समय-समय पर इन वास्तु दोषों का संकेत भी मिलता रहता है. अगर इनको पहचान कर वास्तुदोष को समझ लेते हैं तो ही इनसे मुक्ति पा लेने में भी सफल रह सकते हैं. वास्तु दोष का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है.

घर या किसी भी प्रकार के भवन निर्माण के दौरान कई तरह के वास्तु दोष देखने को मिल सकते हैं. इनके कारण कुछ बात हमारे जीवन को हर पल प्रभावित करती रहती है. कई तरह की दिक्कतें होती हैं लेकिन यह आसानी से पकड़ में नहीं आती हैं यह इस प्रकार की बातें लग सकती हैं जिनको लेकर व्यक्ति अनदेखी अधिक करता है. घर में शांति भंग होना, कलह का होना, बार बार स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहना, मानसिक रुप से अस्थिरता का बना रहना आदि कुछ ऐसे संकेत हैं, जो घर में वास्तुदोष की उपस्थिति का संकेत देते हैं. 

वास्तु दोष के कारण कई बार कारोबार नौकरी में या प्रगति में बाधाएं आती हैं. महीनों तक सफलता दूर रहती है व्यक्ति लगातार किए जाने वाले संघर्षों में अपने आप को बंधा हुआ सा पाता है, जो वास्तु दोष का संकेत होता है. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

जीवन में सब कुछ शांति पर निर्भर होता है, यदि प्रेम और मानसिक सुख मिलता रहे तो व्यक्ति भटकाव से बच जाता है. अच्छा घर, खाना और अच्छे कपड़े इनसे भी अधिक होता है मानसिक सुख. यह एक बड़ी बात है और हर व्यक्ति को इसकी इच्छा होती है. समाज में रुतबा और सम्मान भी है इसके आगे कुछ नहीं है, अगर मानसिक रुप से शांति न हो तो ऊपर से तो जिंदगी भरी-भरी लगती है लेकिन अंदर कुछ दिक्कत होती है. इस कारण से कई तर्ह के रोग भी लग जाते हैं. वास्तु दोष में ऎसा होना आम होता है. 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X