अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात
तुलसी की जड़ का महत्व भी बहुत रहा है, तुलसी पूजा का विशेष महत्व माना गया है. तुलसी जी की जड़ का महत्व कई रुपों में स्थान पाता है. तुलसी के पूजन से बिगड़े काम बनने लगते हैं और तरक्की होने लगती है. ग्रंथों में इसकी महत्ता को विस्तार से दर्शाया गया है. तुलसी जी की जड़ में कच्चा दूध जल चढ़ाकर मिठाई और फल चढ़ाना शुभ होता है. आइये जानते हैं तुलसी जड़ से संबंधित कुछ उपाय एवं लाभ.
तुलसी की जड़ में प्रभु का वास
तुलसी के पौधे को माता स्वरुप पूजा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे की जड़ में श्री विष्णु जी का वास माना जाता है. तुलसी की जड़ से जुड़े कुछ उपाय करना बहुत चमत्कारी होता है, शास्त्रों के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में नवग्रह दोष हो तो तुलसी की जड़ को धारण करना बहुत सकारात्मक होता है.
जड़ की माला का लाभ
तुलसी की जड़ को माला को धारण किया जाना शुभ होता है. इसके अलावा इस को अपने धर्म स्थान पर रखने से सकारात्मक ऊर्जा जीवन में बनी रहती है. मन को शांति मिलती है और तनाव भी दूर हो जाता है, इसे अपने पास रखने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.
शनि जयंती पर शनि शिंगणापुर मंदिर में कराएं तेल अभिषेक
तुलसी की जड़ को रखें घर में
तुलसी की जड़ को घर में अपने पास रखना शुभ होता है. तुलसी की जड़ को लाल रंग के कपड़े में बांधकर रखना बहुत शुभदायी होता है. इस तुलसी की जड़ को धन के स्थान में रखने से धन का आगमन होता है. भाग्य के रास्ते खुल जाते हैं, तुलसी के पौधे की जड़ को गंगाजल से धोकर अपने पास रखने से घर में कलह-क्लेश दूर हो जाता है, यदि आर्थिक समस्या हो तो तुलसी की जड़ को चांदी में रखकर उसकी माला बनाकर शुक्रवार के दिन धारण करना शुभ माना गया है.