Tulsi Patte : तुलसी की पत्तियां तोड़ते समय इस मंत्र का करें जाप, होगा विशेष लाभ
- फोटो : google
तुलसी को एक अत्यंत ही पवित्र पौधे के रुप में देखा जाता है विशेष रुप से हिंदू धर्म में इसकी बहुत ही महत्ता रही है. इस कारण से तुलसी के पत्ते तोड़ते समय कुछ नियमों का पालन करने का विधान भी बताया गया है. तुलसी को देवी स्वरुप पूजा जाता है. इस लिए इन नियमों का अवश्य करना चाहिए. माना जाता है कि अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाए तो जीवन से आर्थिक संपन्नता चली जाती है. श्री विष्णु भगवान व माता लक्ष्मी रुष्ठ हो जाते हैं. अत: इस कारण से तुलसी दल को तोड़ने से पूर्व शुद्ध चित मन का होना तथा कुछ विशेष दिनों में इसे तोड़ना अनुकूल फलदायी माना जाता है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
तुलसी के पत्ते तोड़ते समय करें इस मंत्र का जाप
तुलसी के पत्तों को पूजा में विशेष रुप से श्री विष्णु पूजा में अवश्य शामिल किया जाता है. अत: तुलसी के पत्तों को तोड़ने से संबंधित कई प्रकार के नियमों का उल्लेख हमें मिलता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार एक विशेष समय पर ही तुलसी दल को प्राप्त करना एवं उसके पत्तों को तोड़ते हुए कुछ विशेष मंत्र का उच्चारण करना आवश्यक होता है. ऎसा करने से किसी प्रकार की गलती या त्रुटी अगर हुई है तो वह स्वत: ही समाप्त हो जाती है.
तुलसी के पत्तों को लेने से पूर्व इस मंत्र
ऊँ नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते ।। का जाप करना शुभ होता है. इस मंत्र के पश्चात तुलसी दल को तोड़ना लाभकारी सिद्ध होता है.
तुलसी के ये उपाय देते हैं अपार सफलता
अगर आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है, या आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप ये उपाय कर सकते हैं. तुलसी के पौधे की जड़ का एक भाग लीजिए इसे पीले वस्त्र में बांधकर श्री विष्णु के सामने रख देना चाहिए इसके बाद विधिवत रुप से पूजा- अर्चना करनी चाहिए. इसके बाद जड़ पर हल्दी और सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए. विष्णु तुलसी स्त्रोत के साथ कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. पूजा करने के बाद जड़ को घर के धन स्थान पर रख देना चाहिए. ऎसा करने से जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलती है तथा धन का मार्ग आपके निवास की ओर सुगमता से स्थापित होता है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
तुलसी के फूलों का इस्तेमाल न केवल पूजा में किया जाता है बल्कि आयुर्वेद में भी इसे सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है, तुलसी की पत्तियों से तैयार दवाएं बेहद उपयोगी मानी गई हैं जिनसे रक्तचाप, मधुमेह जैसी व्याधियां भी दूर की जा सकती हैं. तुलसी दल मंजरियों का इस्तेमाल पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है और उसकी विधिवत पूजा करने से दुख दर्द दूर हो जाते हैं तथा नकारात्मकता का नाश हो जाता है.