अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात
-गुरुवार के दिन कपड़े नहीं धोने चाहिए. न ही घर के कपड़े धोबी को धोने के लिए देने चाहिए. ऐसा करने से विष्णु भगवान रूठ जाते हैं.
-घर में पौंछा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है. माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं.
-महिलाओं को बाल धोने से भी बचना चाहिए. जो लोग गुरुवार के दिन बाल धोते हैं उनकी कुंडली में गुरु कमजोर हो जाता है.
-गुरुवार को हाथ-पैरों के नाखून काटने से परहेज करना चाहिए. जो लोग इन नियमों को नहीं मानते उनकी हेल्थ खराब होने लगती है.
-गुरुवार को बाल कटवाना, दाढ़ी बनवाना गलत माना गया है, कहा जाता है कि ऐसा करने से संतान सुख में बाधा आती है.पैसे की भी किल्लत होने लगती है.
-गुरुवार को केला नहीं खाना चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए केले के पेड़ की पूजा की जाती है.
-गुरुवार को कपड़े धोने का सर्फ और साबुन नहीं खरीदना चाहिए. ये चीजें खरीदने से नेगेटिव एनर्जी आती है और पेरशानियों का सामना करना पड़ता है.
-गुरुवार को आंखों से रिलेटेड कोई भी चीज नहीं खरीदनी चाहिए. न ही इस दिन तेज धार वाली चीजें खरीदें. ऐसा करने से पैसे की तंगी होने लगती है.
-गुरुवार के दिन भूलकर भी शराब-मांस, लहसुन और प्याज जैसी तामसिक चीजें नहीं खानी चाहिए.ये तीजों दुर्भाय को दावत देती हैं.
शनि जयंती पर शनि शिंगणापुर मंदिर में कराएं तेल अभिषेक
-गुरुवार को किसी को भी दान में पैसे देने या उधार देने से बचना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं और समृद्धि नहीं आती है.