myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Thursday Remedies: Do not do these mistakes on Thursday, otherwise luck will get angry

Thursday Remedies: गुरुवार को भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रूठ जाएगा भाग्य

my jyotish expert Updated 15 Jun 2023 11:38 AM IST
Thursday Remedies: गुरुवार को भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रूठ जाएगा भाग्य
Thursday Remedies: गुरुवार को भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रूठ जाएगा भाग्य - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू धर्म में हर दिन का धार्मिक महत्व है. हर दिन किसी न किसी देवी-देवता का माना जाता है. अगर हम बात गुरुवार की करें तो यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. गुरुवार को जो लोग भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करते हैं उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इसके साथ ही ऐसे बहुत से काम हैं जिनको भूलकर भी गुरुवार को नहीं करना चाहिए वरना भाग्य रूठ जाता है. लेकिन यो छोटी-छोटी गलतियां अक्सर लोग करते हैं और दुर्भाग्य तो निमंत्रण दे देते हैं. घर में बरकत नहीं होती है और पैसे की तंगी आने लगती है. 

अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

-गुरुवार के दिन कपड़े नहीं धोने चाहिए. न ही घर के कपड़े धोबी को धोने के लिए देने चाहिए. ऐसा करने से विष्णु भगवान रूठ जाते हैं.

-घर में पौंछा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है. माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं.

-महिलाओं को बाल धोने से भी बचना चाहिए. जो लोग गुरुवार के दिन बाल धोते हैं उनकी कुंडली में गुरु कमजोर हो जाता है.

-गुरुवार को हाथ-पैरों के नाखून काटने से परहेज करना चाहिए. जो लोग इन नियमों को नहीं मानते उनकी हेल्थ खराब होने लगती है.

-गुरुवार को बाल कटवाना, दाढ़ी बनवाना गलत माना गया है, कहा जाता है कि ऐसा करने से संतान सुख में बाधा आती है.पैसे की भी किल्लत होने लगती है.

-गुरुवार को केला नहीं खाना चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए केले के पेड़ की पूजा की जाती है.

-गुरुवार को कपड़े धोने का सर्फ और साबुन नहीं खरीदना चाहिए. ये चीजें खरीदने से नेगेटिव एनर्जी आती है और पेरशानियों का सामना करना पड़ता है.

-गुरुवार को आंखों से रिलेटेड कोई भी चीज नहीं खरीदनी चाहिए. न ही इस दिन तेज धार वाली चीजें खरीदें. ऐसा करने से पैसे की तंगी होने लगती है.

-गुरुवार के दिन भूलकर भी शराब-मांस, लहसुन और प्याज जैसी तामसिक चीजें नहीं खानी चाहिए.ये तीजों दुर्भाय को दावत देती हैं.

शनि जयंती पर शनि शिंगणापुर मंदिर में कराएं तेल अभिषेक 

-गुरुवार को किसी को भी दान में पैसे देने या उधार देने से बचना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं और समृद्धि नहीं आती है.

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X