myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Teej Puja: On the day of Hariyali Teej, the plate of worship should have these things, otherwise the worship r

Teej Puja: हरियाली तीज के दिन पूजा की थाली इन चीजों का होना होता है जरुरी नहीं तो अधूरी रह जाती है पूजा

my jyotish expert Updated 17 Aug 2023 12:36 PM IST
Teej Puja: हरियाली तीज के दिन पूजा की थाली इन चीजों का होना होता है जरुरी नहीं तो अधूरी रह जाती है प
Teej Puja: हरियाली तीज के दिन पूजा की थाली इन चीजों का होना होता है जरुरी नहीं तो अधूरी रह जाती है प - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्येक त्यौहार का अपना महत्व होता है ओर उसके कुछ नियम होते हैं पर्व से जुड़े नियमों का पालन करते हुए यदि कार्य किया जाए तो स्वाभाविक है की हम अपने लिए शुभता को पाने में सफल होते हैं. इसी तरह से तीज पर्व के दौरान भी दिए गए नियमों का पालन करना बेहद जरुरी होता है. तीज के लिए जो पूजा सामग्री का उपयोग किया जाता है उसमें कुछ वस्तुओं का होना बेहद जरुरी होता है जो पूजा को सार्थक बनाता है. यदि इन चीजों का ध्यान नहीं रखा जाता है तो पूजा का पूरा फल मिल नहीं पाता है.

लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं तथा व्रत का पालन करते हुए सौभाग्य का आशीर्वाद पाती हैं. ऎसे में हरियाली तीज की पूजा की थाली को बहुत ध्यान से तैयार किया जाता है. इस में विभिन्न चीजों के साथ कुछ चीजों को अवश्य शामिल करना चाहिए आइये जानते हैं कैसे तैयार की जाए तीज के लिए पूजा की थाली और कौन सी सामग्री होने से मिलता है शुभ फल. 

सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023

हरियाली तीज पूजा महत्व 
हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और हर जन्म में उनके जैसा पति पाने की कामना करती हैं. इसके साथ ही महिलाएं मां पार्वती का सोलह श्रृंगार करती हैं और फिर भगवान शिव और मां पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं. अगर आप भी इस बार हरियाली तीज का व्रत रख रहे हैं तो आपको इस पूजा के नियम और पूजा सामग्री के बारे में पहले ही जानकारी ले लेनी चाहिए. 

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

हरियाली तीज की पूजा सामग्री महत्व 
हरियाली तीज की पूजा करने से पहले आप सभी पूजन सामग्री को एक जगह इकट्ठा कर लेना चाहिए. पूजन हेतु शिव और माता पार्वती की मूर्ति या तस्वीर होनी चाहिए. एक चौकी पर बिछाने के लिए पीला साफ कपड़ा, केले के पत्ते और कच्चा सूत अवश्य रखना चाहिए. पूजा में सिंदूर का होना बेहद आवश्यक माना जाता है. शृंगार का समस्त सामान इसमें होना चाहिए. नारियल, कलश, सुपारी, अक्षत, दूर्वा, दूध, देसी घी, चंदन, पंचामृत, बेलपत्र, धतूरा, शमी वृक्ष के पत्ते, भांग को शामिल करना चाहिए. इसके अलावा देवी को चूड़ियां और हरे रंग की साड़ी या अन्य वस्त्र भी पूजन सामग्री में होने शुभ होते हैं.   
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X