Teej 2023 Upay: तीज पर यह उपाय करने से मिलता है मनभावन साथी और होगा हर समस्या का समाधान
- फोटो : google
भाद्रपद माह में आने वाले हर त्यौहार का बहुत महत्व माना जाता है. सावन माह की समाप्ति के बाद भाद्रपद माह का आगमन कई शुभ व्रत पर्वों के आगमन को दिखाता है. इस माह के आरंभ में ही एक तीज आती है जिसे कजरी तीज के रुप में पूजा जाता है. हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के लिए कई ऐसे त्योहार मनाए जाते हैं, जो अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण हैं. उसी में यह तीज भी एक विशेष पर्व होता है. तीज व्रत का प्रभाव जीवन में जहां मनभावन साथी दिलाने में सहायक बनता है वहीं जीवन को खुशियों से भर देने वाला होता है.
जन्माष्टमी पर कराएं वृन्दावन के बिहारी जी का सामूहिक महाभिषेक एवं 56 भोग, होंगी समस्त कामनाएं पूर्ण - 06 सितम्बर 2023
पंचांग के अनुसार तीज का व्रत को भादो माह में रखा जाता है. कजरी तीज के दिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी बहुत शुभ माना गया है. इस दिन यदि कुछ उपायों को कर लिया जाए तो बहुत लाभ मिलता है. इस दिन किए जाने वाले उपायोंके द्वारा अपने जीवनसाथी के जीवन में आने वाली सभी परेशानियों से राहत भी मिल सकती है और समस्याओं का समाधान भी होता है तो चलिए आइए जानते हैं इन कुछ विशेष उपायों के बारे में विस्तार पूर्वक.
तीज से जुड़े उपाय दिलाएंगे सफलता
मनोकूल जीवन साथी प्राप्ति का उपाय में खुशियाँ
कजरी तीज का व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. ऎसे में कुंवारी कन्याओं के लिए भी यह खास होता है. अगर अपनी पसंद का जीवन साथी पाना चाहते हैं तो इस दिन उपवास का पन एवं श्रृद्धा से किया गया पूजन अच्छे परिणाम दिलाता है. इस दिन महिलाएं दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए कजरी तीज का व्रत रखती हैं. माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवनसाथी पर आने वाली सभी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं.
जन्माष्टमी स्पेशल : वृन्दावन बिहारी जी का माखन मिश्री भोग - 06 सितम्बर 2023
धन संपदा की प्राप्ति हेतु
यदि आप अपने जीवन में कड़ी मेहनत कर रहे हैं ओर सफलता नहीं मिल पा रही है अथवा रोजगार में सफलता नहीं मिल रही है. नौकरी नहीं मिल रही है तो इसके लिए अगर हो सके तो कजरी तीज के दिन व्रत का संकल्प लेने के साथ ही मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना अच्छे परिणाम दिलाने वाला होता है. इस दिन ऐसा करते हैं तो बेरोजगारी से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
समृद्धि के लिए उपाय
अगर किसी कारण से आपके घर में बरकत नहीं हो रही है तो आपको इस शुभ दिन पर देवी पार्वती को भोग स्वरुप मालपुए अर्पित करने चाहिए तथा इस भोग को 5 गरीबों को भी खिलाना चाहिए करने से घर में धन संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.