myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Surya Upasana: Chant Surya Ashtakam on Sunday Pradosh for honor.

Surya Upasana : रवि प्रदोष के दिन सूर्याष्टकम स्तोत्र का पाठ करें, मिलेगा मान सम्मान

Acharya Rajrani Sharma Updated 20 Apr 2024 11:42 AM IST
Pradosh
Pradosh - फोटो : myjyotish

खास बातें

Benefits of Ravi Pradosh सूर्य प्रदोष के दिन अष्टकम स्तोत्र का पाठ करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन सूर्य की उपासना बहुत ही शुभ फल देनेन वाली होती है. शास्त्रों के अनुसार रविवार का समय सूर्य उपासना के लिए उत्तम होता है. सूर्य अष्टकम स्तोत्र का पाठ करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Benefits of Ravi Pradosh सूर्य प्रदोष के दिन अष्टकम स्तोत्र का पाठ करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन सूर्य की उपासना बहुत ही शुभ फल देनेन वाली होती है. शास्त्रों के अनुसार रविवार का समय सूर्य उपासना के लिए उत्तम होता है. सूर्य अष्टकम स्तोत्र का पाठ करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है।

Ravivar Pradosh Vrat Upay शास्त्रों के अनुसार रविवार का दिन सूर्य देव की पूजा को समर्पित है और जब इस दिन प्रदोष का समय भी मिल रहा हो तो इस दिन की शुभता और अधिक बढ़ जाती है. प्रदोष तिथि के दिन रविवर का होना सूर्य देव की पूजा के साथ इस दिन शिव पूजन के लिए उत्तम होता है. इस दिन सूर्य प्रदोष उपाय रुप में सूर्य अष्टकम स्तोत्र का पाठ करने से सूर्य प्रबल होता है और मान सम्मान की प्राप्ति होती है. 

अयोध्या के सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान (जन्मोत्सव) पर जीवन में समृद्धि और सफलता की प्राप्ति चढ़ाए चोला, प्रसाद पाए हनुमान जी का आशीर्वाद 23 अप्रैल 2024
 

रवि प्रदोष के दिन सूर्य उपासना 

प्रदोष का समय भगवान शिव की पूजा हेतु विशेष माना गया है ऎसे में जब प्रदोष का दिन कोई विशेष दिन पर होता है तो उस दिन के देव की पूजा करने से दिन के देव की कृपा प्राप्त होती है. सूर्य देव को नौ ग्रहों का राजा, स्वास्थ्य, बुद्धि, प्रसिद्धि और समृद्धि का देवता कहा जाता है. जन्म कुंडली में सूर्य का शुभ होना सुख मान सम्मान को दिलाता है. कहा जाता है कि संसार में सूर्य देव ही ऐसे देवता हैं जो साक्षात दिखाई देते हैं. ऎसे में ज्योतिष अनुसर सूर्य उपासना को श्रेष्ठ माना गया है. 


प्रदोष के दिन सूर्य उपासना से दूर होते हैं कुंडली के दोष 

ज्योतिष अनुसार सूर्य आत्मा का कारक है. सूर्य देव की पूजा और अर्घ्य देने से व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. यही कारण है कि भक्त सूर्य देव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. ऎसे में प्रदोष का दिन यदि रविवार के दिन हो तो सूर्य अष्टकम स्तोत्र के पाठ से सूर्य देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति रविवार के दिन प्रदोष होने पर सूर्य अष्टकम स्तोत्र का पाठ करता है उसे सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और वह हर तरह से परेशानियों से दूर रहता है. 

सूर्य को राज्य एवं सत्ता का कारक भी माना गया है ऎसे में यदि सरकारी तंत्र में को काम करना हो या राजनीति में सफलता की इच्छा हो तो ऎसे में सूर्य उपासना बहुत ही विशेष रुप से फलिभूत होती है. सूर्य पूजा के साथ इस सूर्याष्टक का पाठ देता है चमत्कारिक लाभ. 

हनुमान (जन्मोत्सव) पर सर्वबाधा निवारण और मनोकामाना पूर्ण करने हेतु महाबली हनुमान की पूजा और पाएं शत्रुओं के संकट से मुक्ति 23 अप्रैल 2024
 

सूर्य अष्टकम स्तोत्र Surya Ashtakam Stotra: 


आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर ।
दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तु ते॥1॥

सप्ताश्व रथमारूढं प्रचण्डं कश्यपात्मजम् ।
श्वेत पद्माधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥2॥

लोहितं रथमारूढं सर्वलोक पितामहम् ।
महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥3॥

त्रैगुण्यश्च महाशूरं ब्रह्माविष्णु महेश्वरम् ।
महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥4॥

बृहितं तेजः पुञ्ज च वायु आकाशमेव च ।
प्रभुत्वं सर्वलोकानां तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥5॥

बन्धूकपुष्पसङ्काशं हारकुण्डलभूषितम् ।
एकचक्रधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥6॥

तं सूर्यं लोककर्तारं महा तेजः प्रदीपनम् ।
महापाप हरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥7॥

तं सूर्यं जगतां नाथं ज्ञानप्रकाशमोक्षदम् ।
महापापहरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम् ॥8॥

इति श्रीशिवप्रोक्तं सूर्याष्टकं सम्पूर्णम् ।

सूर्याष्टकं पठेन्नित्यं ग्रहपीडा प्रणाशनम् ।
अपुत्रो लभते पुत्रं दारिद्रो धनवान् भवेत् ॥

अमिषं मधुपानं च यः करोति रवेर्दिने ।
सप्तजन्मभवेत् रोगि जन्मजन्म दरिद्रता ॥

स्त्री-तैल-मधु-मांसानि ये त्यजन्ति रवेर्दिने ।
न व्याधि शोक दारिद्र्यं सूर्य लोकं च गच्छति ॥
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X