Surya Gochar 2023 : अब सूर्य का होगा मिथुन राशि प्रवेश, इन राशियों को मिलेंगे सफलता के कुछ नए अवसर
- फोटो : google
सूर्य हर माह मध्य में अपनी राशि में बदलाव करते हैं जिसे सूर्य के संक्रांति काल के रुप में जाना जाता है. इसे सूर्य का गोचर भी कहा जाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य इस बार जून माह मध्य में के बार फिर अपनी राशि में बदलाव करेंगे. 15 जून 2023 को शाम के समय सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. सूर्य का वृष राशि से मिथुन राशि में प्रवेश 18:07 पर होगा. मिथुन राशि में गोचर करने पर कुछ नए बदलाव फिर से सभी राशियों पर अपना असर डाल सकते हैं. सूर्य यहां पर लगभग आने वाली 16 जुलाई 2023 तक रह सकते हैं. मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. ऐसे में इस राशि में सूर्य के आने से मिथुन राशि वालों पर इसका सबसे अधिक परिवर्तन या कहें असर दिखाई दे सकता है. बुध तत्व वायु है और सूर्य तत्व अग्नि है किंतु बुध और सूर्य में मध्य एक बेहद अच्छा मित्र संबंध होने के कारण इसके सकारात्मक माना जा सकता है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
सूर्य का मिथुन राशि प्रवेश देगा इन राशियों पर अपना विशेष प्रभाव : -
सूर्य के राशि बदलाव होने से में माहौल में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही कुछ राशियों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. जानिए सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों पर होगा इनका महत्वपूर्ण असर
मेष राशि
मेष राशि के लिए सूर्य का गोचर तीसरे घर में होने से अब समय होगा चुनौतियों को काबू में कर लेने का. अपनी मेहनत और सफलता का स्वाद चखने का. काफी समय से चला आ रहा भय अब कंट्रोल में होगा. परिश्रम में वृद्धि के साथ साथ संचार की सफलता साथ देगी नए संबंध बनेंगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि में ही सूर्य का प्रवेश होगा तो आप लोगों पर इसका सीधा असर भी पड़ेगा. अपने आप में आत्मविश्वास को पाएंगे. कुछ कार्यों में निडरता के साथ आगे बढ़ सकते हैं. अपनी वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा और साथ ही जल्दबाजी के फैसलों से बचने की आवश्यकता होगी. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं इसलिए अभी से अपनी कमरकस लेना उचित होगा. अपने स्वभाव की कठोरता से बचना होगा.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
कन्या राशि
सूर्य का गोचर कन्या राशि वालों को भी अधिक प्रभावित करने वाला होगा. आपसी संबंधों को लेकर थोड़ा सजग होना होगा. करियर में अब अच्छे मौके मिल सकते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध मिलेजुले रहेंगे लेकिन अंत में वो आपकी नीतियों को अहमियत भी देंगे. सेहत को लेकर भी थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. समाज में सम्मान मिलेगा, लेकिन किसी कारण से आपको कुछ व्यर्थ की बातें चिंता भी दे सकती हैं. वाहन चलाते समय या यात्रा करते समय थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है.