myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Surya Chandra Pooja: In this Navratri, know how to do Surya-Chandra Shanti Puja, know the result of Mantra Sad

Surya Chandra Pooja :  इस नवरात्रि में जाने कैसे करें सूर्य-चंद्र ग्रह शांति पूजा, जाने मंत्र साधना का फल

my jyotish expert Updated 20 Jun 2023 10:52 AM IST
Surya Chandra Pooja :  इस नवरात्रि में जाने कैसे करें सूर्य-चंद्र ग्रह शांति पूजा, जाने मंत्र साधना
Surya Chandra Pooja :  इस नवरात्रि में जाने कैसे करें सूर्य-चंद्र ग्रह शांति पूजा, जाने मंत्र साधना - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
नवरात्रि का समय ग्रह शांति से जुड़े कार्यों के लिए बेहद ही उत्तम माना गया है. इस के प्रभाव से जीवन में सुख एवं शांति का आगमन होता है. नवरात्रि में सूर्य और चंद्र ग्रहों की शांति संभव है. इन ग्रहों को शांत रखने के लिए नवरात्रि के समय विशेष पूजा उपासना की आवश्यकता होती है. नौ ग्रहों की कृपा के लिए नवरात्रि के समय हर ग्रह की नवग्रह पूजा जरूरी मानी जाती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस समय की जाने वाली पूजा द्वारा ग्रहों के सभी नकारात्मक प्रभावों को दूर किया जाना संभव होता है. दुर्भाग्य को दूर करने के लिए यह पूजा विशेष होती है. जीवन में सफलता के लिए घर में नवरात्रि समय ग्रहों की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. ग्रह प्रमुख ग्रह हैं, जिनका हमारे जीवन में बहुत महत्व है. तथा दिशा तय करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं. 

अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

आइये जानते हैं कैसे करें नवरात्रि में ग्रहों का पूजन और जाने ग्रहों का अलग-अलग महत्व है. 

नवरात्रि में सूर्य उपासना
गुप्त नवरात्रि के समय सूर्य की उपासना से साहस और पराक्रम में वृद्धि होती है. शत्रुओं पर आधिपत्य, सफलता और यश, स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है. पुराने मर्ज भी दूर हो जाते हैं. सूर्य की पूजा के दौरान ॐ ह्रीं ह्रीं सः सूर्याय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए. माता कि पूजा के साथ सूर्य मंत्र जाप शुभ फलदायी है. गुप्त नवरात्रि में सूर्य  की पूजा करने से ज्ञान, व्यापार में सफलता और तरक्की मिलती है. सूर्य की पूजा के लिए मंत्र जप करना तथा सूर्य पूजा करने से जल्द प्राप्त होता है.

शनि जयंती पर शनि शिंगणापुर मंदिर में कराएं तेल अभिषेक 

नवरात्रि चंद्रमा पूजा 
गुप्त नवरात्रि में चंद्रमा की पूजा करने से मन की शांति, आकर्षक व्यक्तित्व, भावनाओं पर नियंत्रण की प्राप्ति होती है. इस नवरात्रि में चंद्रमा की शुभता के लिए तहा जीवन में धन, प्रसिद्धि और सफलता के लिए ॐ श्रीं श्रीं श्रीं सः चंद्राय नमः मंत्र का जाप करना उत्तम होगा.गुप्त नवरात्रि में चंद्रमा की पूजा स्वास्थ्य, धन, शक्ति और समृद्धि प्रदान करती है. नवरात्रि के समय चंद्र उपासना का प्रभाव शुभदायी होता है. मंत्र का जाप करने के उपरांत दान करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. 

गुप्त नवरात्रि में सूर्य और चंद्रमा का पूजन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. ग्रह शांति के लिए इनकी पूजा से ज्ञान की प्राप्ति होती है जीवन सुखमय होता है. इसी प्रकार सभी ग्रहों के  मंत्र का जाप करना उत्तम होगा. इसके द्वारा सौभाग्य प्राप्ति होगी. 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X