Sun transit effects: सूर्य के राशि बदलाव के साथ ही शनि का प्रभाव दे सकता है बदलाव के संकेत
- फोटो : google
सूर्य का राशि परिवर्तन होने के साथ ही शनि और सूर्य एक बार फिर आमने सामने दिखाई देंगे. ऎसे में इसके परिणाम अधिक परेशानी और राजनीति उथल पुथल को बढ़ा देने वाले होंगे. सूर्य अब कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में होंगे और ऐसे में उन पर शनि का प्रभाव पड़ने वालक़ है. इस के कारण सभी राशियों पर इसका असर होगा लेकिन कुछ राशि वालों के लिए यह काफी चिंता को भी बढ़ा सकता है. वातावरण में होने वाले प्रभाव भी इस समय वृद्धि में होंगे. सूर्य और शनि दोनों अपनी-अपनी राशि में विराजमान होंगे, लेकिन शनि का असर नई चीजों को प्रदान करने के साथ आपसी मतभेदों को भी दिखा सकता है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
ज्योतिष में सुर्य एवं शनि का एक साथ आपसी संबंधों में होना बहुत अनुकूल नही माना जाता है. इस का असर व्यक्ति के कार्य एवं उसकी विचारशैली को बहुत अधिक प्रभावित करने वाला होता है. यह प्रभाव व्यक्ति को सामाजिक क्षेत्र में अधिक संघर्ष की स्थिति दे सकता है तथा वरिष्ठ लोगों के साथ सुखद रिश्ते को भी प्रभावित करने वाला होता है.
सूर्य-शनि का प्रभाव इन राशि वालों के लिए होगा महत्वपूर्ण
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
मेष राशि
मेष राशि वालों को इस समय प्रतियोगिताओं और परीक्षाओं में बेहतर करने का मौका मिलेगा. सफलताएं होंगी. प्रेम संबंधों को लेकर तनाव रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम होंगे. इस समय जल्दबाजी से बचें. इस समय आत्मविश्वास बहुत अधिक रहेगा. शनि की दृष्टि का प्रभाव संतान सुख को प्रभावित करने वाला होगा. घर-परिवार को लेकर कुछ चिंता रहेगी. जो लोग यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय बेहतर रहेगा.
मिथुन राशि
शनि की दृष्टि का प्रभाव आपसी रिश्तों के लिए विशेष रह सकता है. बड़े बुजुर्गों के साथ परेशानी एवं स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते अधिक प्रभाव डाल सकती हैं. यह समय मेहनत और साहस के द्वारा सफलता को दिलाने वाला होगा. अपने आत्मविश्वास को दूसरों के सामने रखने में सक्षम होगा. कार्यस्थल पर यात्राएं अधिक हो सकती हैं. भाई-बहनों के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए यह स्थिति का प्रभाव मिश्रित स्तर पर रह सकता है. कुछ नीतियां बेहतर लाभ दे सकती हैं लेकिन शनि की दृष्टि से देर भी होगी. देर से ही सही, लेकिन आपके प्रयासों को लोग पहचानेंगे. विवाद से बचें और दूसरों के साथ सहमति को बनाएं. सिंह राशि में सूर्य की स्थिति और उसके सामने शनि का प्रभाव आपसी संतोष को कम करता है. स्वास्थ्य को लेकर भी सजग रहने की आवश्यकता होगी.