Sun Remedy: सूर्य देव कर देते हैं मालामाल, किस्मत चमकाने के लिए कर लें ये उपाय
- फोटो : google
सूर्य की स्थिति का असर व्यक्ति को कई मायनों में प्रसिद्धि दिलाने वाला और जीवन को धन दौलत से संपन्न कर देने वाला होता है. सूर्य यदि कुंडली में उच्च स्थिति में है तो व्यक्ति अपने जीवन उच्च पद को अवश्य पाता है. यह स्थिति उसे किसी भी रुप में मिल सकती है. उसका मान सम्मान दूसरों से अधिक ही रहता है. वहीम यदि सूर्य कमजोर होगा तो इसका असर व्यक्ति को धन की कमी के रुप में देखना पड़ सकता है. इसके अलावा मान सम्मान पर भी प्रश्न चिन्ह लग सकता है.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव को मजबूत करने के लिए रविवार का दिन उत्तम माना गया है. यह दिन सूर्य के स्वामित्व को पाता है. इसलिए इस दिन के समय पर कई कार्यों को करके सूर्य की शुभता को हर व्यक्ति अपने जीवन में प्राप्त कर सकता है. आईये जानें सूर्य की शुभता का जीवन पर असर और कैसे पाएं इसका लाभ.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
सूर्य का प्रबल होना और उसका प्रभाव
सूर्य का शुभ होना व्यक्ति के लिए अत्यंत आवश्यक होता है. सूर्य स्पष्ट देव की भांति प्रकृति में हमारे सम्मुख उपस्थित है. सूर्य की उर्जा हमें हर तरह से प्रभावित करने वाली होती है. सूर्य की शुभता का असर कई रुपों में हमें मिलता है. राजनीति हो या फिर परिवार हर स्थान पर उच्च का सूर्य व्यक्ति को प्रमुख व्यक्ति बनाने वाला होता है. सूर्य का उच्च का होना व्यक्ति को सरकार का सुख दिलाने वाला होता है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
कारोबार एवं करियर की प्रबल प्राप्ति
सूर्य की मजबूत स्थिति व्यक्ति के कारोबार को प्रतिष्ठा दिलाने वाली होती है. यदि नौकरी करते हैं तो उसमें वरिष्ठ अधिकारियों का अच्छा सहयोग मिलता है. मजबूत सूर्य व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में काम दिलाने वाला होता है.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
सूर्य को प्रबल करने के उपाय
सूर्य को मजबूत बनाने के लिए कुछ कार्य करने से इसकी अच्छी शुभता मिलती है. सबसे प्रमुख सूर्य उदय समय सूर्य उपासना करने से इसका शुभ फल अवश्य जीवन में प्राप्त होता है.
सूर्य की शुभता हेतु सूर्य को लाल पुष्प अर्पित करना भी उत्तम फल प्रदान करता है.
सूर्योदय के समय सूर्य को जल अर्पित करना भी उत्तम फल प्रदान करता है.
सूर्योदय के समय आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.
सूर्य के समक्ष सूर्याष्टक का पाठ करने से समस्त रोग दोष समाप्त होते हैं.
सूर्य की शुभता हेतु गुड़ का दान उत्तम होता है.