myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Somvati Amavasya 2024: Financial gains likely through specific action

Somvati Amavasya 2024 : सोमवती अमावस्या के दिन उपाय विशेष से होगा धन लाभ का योग

Acharya Rajrani Sharma Updated 08 Apr 2024 10:01 AM IST
Somvati Amavasya Upay
Somvati Amavasya Upay - फोटो : google

खास बातें

Somvati Amavasya upay : सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या तिथि को सोमवती अमावस्या के रुप में पूजा जाता है. सोमवती अमावस्या के दिन किए जाने वाले कार्य आर्थिक सुख समृद्धि को देने में सहायक होते हैं आइये जान लेते हैं सोमवती अमावस्या उपाय, सोमवती अमावस्या पूजा विशेष. 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Somvati Amavasya upay : सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या तिथि को सोमवती अमावस्या के रुप में पूजा जाता है. सोमवती अमावस्या के दिन किए जाने वाले कार्य आर्थिक सुख समृद्धि को देने में सहायक होते हैं आइये जान लेते हैं सोमवती अमावस्या उपाय, सोमवती अमावस्या पूजा विशेष. 

Somvati Amavasya 2024 Daan: सोमवार के दिन आने वाली अमावस्या को शास्त्रों में बहुत विशेष माना गया है. सोमवार अमावस्या का दान अक्षय गुना फल प्रदान करने वाला माना गया है. सोमवती अमावस्या व्रत के साथ सोमवती अमावस्या स्नान दान के लिए अत्यंत उत्तम होती है. 

विंध्याचल में कराएं चैत्र नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 09 अप्रैल - 17 अप्रैल 2024 - Durga Sahasranam Path Online

सोमवती अमावस्या पूजा महत्व 

शास्त्रों में बताया गया है कि सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. इसके अलावा इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से आर्थिक समृद्धि का योग प्राप्त होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने और पेड़ के नीचे दीपक जलाने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है. इस दिन कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए और स्नान-ध्यान करना चाहिए. आइये जान लेते हैं सोमवती अमावस्या पर किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय जो देंगे आर्थिक समृद्धि धन लाभ के साथ पितर दोष मुक्ति.

कामाख्या देवी शक्ति पीठ में चैत्र नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 09 अप्रैल -17 अप्रैल 2024 - Durga Saptashati Path Online
 

सोमवती अमावस्या पर ग्रह शांति उपाय 

धर्म ग्रंथों के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन पितरों का पूजन विशेष होता है. इसी के साथ इस समय पर भगवान शिव और भगवान विष्णु की विशेष पूजा का विधान भी प्राप्त होता है जो आर्थिक सुख समृद्धि देने वाला होता है. इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से आर्थिक समृद्धि का योग प्राप्त होता है. शास्त्रों की मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पेड़ की अमावस्या के दिन पूजा करने, पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने और पेड़ के नीचे दीपक जलाने से शुभ लाभ मिलता है. इस दिन कुछ विशेष मंत्रों का जाप दिलाता है लक्ष्मी माता का आशीष.  

चैत्र नवरात्रि कालीघाट मंदिर मे पाए मां काली का आशीर्वाद मिलेगी हर बाधा से मुक्ति 09 अप्रैल -17 अप्रैल 2024

अगर कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है तो सोमवती अमावस्या के दिन तेल और तिल का दान करने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है. 

सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को ग्रह शांति के लिए भी महत्वपूर्ण माना गया है. शास्त्रों के अनुसार पितरों को प्रसन्न करने के लिए अमावस्या तिथि विशेष समय माना गया है. अगर आप ग्रह पीड़ा से राहत पाना चाहते हैं तो सोमवती अमावस्या पर कुछ खास उपाय करके अपने ग्रहों को शुभ बना सकते हैं. सोमवती अमावस्या के दिन व्रत और स्नान-दान का विधान किया जाता है. इस खास दिन पर पूजा-पाठ का भी बहुत महत्व होता है. 

हिमाचल प्रदेश के ज्वाला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर सर्व कल्याण हेतु कराएं 11000 मंत्रों का जाप और पाएं गृह शांति एवं रोग निवारण का आशीर्वाद 09 -17 अप्रैल 2024
 

सोमवती अमावस्या दिलाती है पितृ दोष से मुक्ति 

सोमवती अमावस्या के दिन पूजा व्रत एवं मंत्र जाप करना बहुत अच्छे परिणाम देता है. सोमवती अमावस्या के दिन स्नान-दान के बाद भगवान शिव के साथ ही माता पार्वती की पूजा की जाती है. सोमवती अमावस्या पर आप अपने पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं. पितृ दोष से मुक्ति के लिए मंत्र जाप के उपाय कर सकते हैं.  

ॐ कुल देवताभ्यो नमः, ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः मंत्र का जाप दिलाता है पितरों का आशीर्वाद. इसलिए इस दिन शिव पूजा करने के बाद कम से कम शिव गायत्री मंत्र का जाप करना भी उत्तम होता है. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय च धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्. का जाप करने से शिव की कृपा से पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X