Somvati Amavasya 2023
- फोटो : my jyotish
इस वर्ष 13 नवंबर के दिन सोमवती अमावस्या का पर्व मनाया जाने वाला है. सोमवार के दिन पड़ने वाली ये अमावस्या अत्यंत ही शुभ प्रभाव दिलाने वाली होती है. दरअसल, अमावस्या हर माह आती है. लेकिन इस बार की अमावस्या खास होने वाली है क्योंकि यह सोमवार के दिन में पड़ रही है. इस कारण इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है जो काफी समय बाद आती है और इसीलिए यह इतनी खास होती है. अमावस्या वह समय होता है जब चंद्रमा का प्रभाव अलग होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या का समय बहुत ही विशेष समय होता है. इस समय प्रकृति में बदलाव देखने को मिलते हैं और इनका असर इंसानों पर भी पड़ता है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
कब मनाई जाएगी सोमवती अमावस्या?
इस वर्ष 13 नवंबर 2023 दिन सोमवार को अमावस्या का समय रहेगा. अमावस्या की तिथि 12 नवंबर को दोपहर 14.45 बजे से शुरू होगी और 13 नवंबर सोमवार को 14:57 तक रहेगी. अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करने से पुण्य मिलता है. पितरों का आशीर्वाद मिलता है.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 2023 Kuber Puja Online
सोमवती अमावस्या पर पितृ दोष से मिलती है मुक्ति
अमावस्या के संबंध में शास्त्रों में इसके महत्व के बारे में बहुत विस्तार से बताया गया है. सोमवती अमावस्या को आध्यात्मिक यात्रा के साथ-साथ जीवन में सुखों के लिए भी बहुत खास समय माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं की बात करें तो अमावस्या के दिन पितर धरती पर आते हैं. पितर अपने परिवार में तर्पण लेने की इच्छा से ही आते हैं. इस समय पितरों के लिए तर्पण, श्राद्ध, दान आदि करना बहुत महत्वपूर्ण कार्य होते हैं. इससे पितरों को संतुष्टि मिलती है.
अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना
सोमवती अमावस्या पर होगी ग्रह शांति
ज्योतिष की दृष्टि से सोमवती अमावस्या का समय ग्रहों की शांति के लिए भी विशेष माना जाता है. इस समय ग्रहों की शांति के लिए किए गए कार्य बहुत अच्छे परिणाम देते हैं. इस कार्तिक मास की सोमवती अमावस्या पर चंद्रमा की पूजा करने से चंद्रमा को शुभता मिलती है. इस समय सुबह सूर्य की पूजा करने से कुंडली में कमजोर सूर्य को बल मिलता है. श्रीहरि की आराधना से ग्रहों की शांति होती है. नौ ग्रहों का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है.