myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Solar Eclipse 2024: horoscopes and future predictions regarding event

Surya Grahan 2024: आगामी सूर्य ग्रहण पर क्या कहती है देशों की कुंडली और राष्ट्रों का भविष्य

Acharya Rajrani Sharma Updated 05 Apr 2024 01:23 PM IST
Surya Grahan
Surya Grahan - फोटो : google

खास बातें

Solar Eclipse को ज्योतिषीय गणना में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. चैत्र अमावस्या ग्रहण 2024 होगा खास. ग्रहण का धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण दोनों ही रुप में मान्य रहा है. चाहे चंद्र ग्रहण हो या सूर्य ग्रहण दोनों ग्रहण का असर जन जीवन पर पड़ता है.
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Solar Eclipse को ज्योतिषीय गणना में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. चैत्र अमावस्या ग्रहण 2024 होगा खास. ग्रहण का धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण दोनों ही रुप में मान्य रहा है. चाहे चंद्र ग्रहण हो या सूर्य ग्रहण दोनों ग्रहण का असर जन जीवन पर पड़ता है.

चैत्र मास ग्रहण रहेगा महत्वपूर्ण. इस साल ग्रहण 2024 की घटना को एक विशेष खगोलीय घटना माना जा रहा है. सूर्य ग्रह का प्रभाव कई तरह से देखने को मिलता है. राशि ग्रहण प्रभाव, नक्षत्र ग्रहण, के अलावा आइये जानते हैं 12 राशियों पर ग्रहण महत्व. मार्च माह में ग्रहण समय और 2024 कब लग रहा है सूर्य ग्रहण.

Grahan Affect अनुसार धार्मिक दृष्टिकोण से जब सूर्य ग्रहण लगता है अथवा चंद्र ग्रहण समय होता है, तो इस ग्रहण समय पर देश ओर दुनिया प्रभावित होती है. ग्रहण का प्रभाव राशियों पर होता है. ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष ग्रहण गणना में इस समय इसका असर देश-दुनिया की राजनीति के साथ साथ गतिविधियों पर पड़ता ही है. ग्रहण महत्व, ग्रहण पर क्या करें, ग्रहण नियम जैसी बातें इस समय विशेष होती हैं.

विंध्याचल में कराएं चैत्र नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 09 अप्रैल - 17 अप्रैल 2024 - Durga Sahasranam Path Online
 

सूर्य ग्रहण 2024 कब लग रहा है?

साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को रात 21:12 बजे शुरू होगा और मध्य रात्रि 26:22 बजे खत्म होगा. चैत्र मास की अमावस्या के दिन लगने वाला यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ मिनट तक सूर्य दिखाई नहीं देगा. सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 10 मिनट तक रहेगी. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. लेकिन अन्य स्थानोम पर जहां ये दिखाई देगा उन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा.

हिमाचल प्रदेश के ज्वाला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर सर्व कल्याण हेतु कराएं 11000 मंत्रों का जाप और पाएं गृह शांति एवं रोग निवारण का आशीर्वाद 09 -17 अप्रैल 2024
 

चैत्र मास सूर्य ग्रहण कहा दिखाई देगा ?

इस बार चैत्र माह में लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में अदृश्य होगा लेकिन यह सूर्य ग्रहण पश्चिमी यूरोप, इंगलैंड, आयरलैंड, उत्तरी दक्षिण अमेरिका, प्रशांत अटलांटिक, आर्कटिक स्थान में दिखाई देगा. हालांकि, भारत इस दुर्लभ और साल के पहले सूर्य ग्रहण को नहीं देख पाएगा ऎसे में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं रहेगा.
 

सूर्य ग्रहण 2024 का देशों पर असर

8 अप्रैल को चैत्र अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण होगा लेकिन भारत में इसका अदृश्य होना अनुकूल रहेगा. हिन्दू नव संवत्सर शुरू होने से एक दिन पहले एक बड़ा सूर्य ग्रहण लग रहा है. चैत्र के महीने की अमावस्या को हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या में पड़ने से ज्योतिषीय दृष्टिकोण से महत्त्व बढ़ जाता है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा के बड़े हिस्से को प्रभावित करेंगे. ऎसे में इन स्थानों की राजनीति काफी प्रभावित होगी.

कामाख्या देवी शक्ति पीठ में चैत्र नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 09 अप्रैल -17 अप्रैल 2024 - Durga Saptashati Path Online
 

भारत पर सूर्य ग्रहण प्रभाव

भारत में यह ग्रहण अदृश्य होगा लेकिन इसके असर को कानून एवं न्यय व्यवस्था में होने वाले तनाव के रुप में देखा जा सकता है. एकादश भाव में इसका असर देश के वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों के आपसी समझोते खरब होंगे. भारत की कुंडली के एकादश भाव में ग्रहण ओर मंगल-शनि के दशम भाव में गोचर से सरकार और कोर्ट के मध्य विवाद रहेगा. इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में आ सकते हैं कुछ अहम फैसले.
 

अमेरिका पर सूर्य ग्रहण प्रभाव

सूर्य ग्रहण का प्रभाव सबसे अधिक यहां देखने को मिल सकता है क्योंकि इस वर्ष नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी होने हैं. यह ग्रहण आने वाले दिनों में यहां चक्रवात के आने के संकेत एवं भूकंप इत्यादि की सूचना भी देता है. मानवीय त्रासदी का भीअसर देखने को मिल सकता है.

चैत्र नवरात्रि कालीघाट मंदिर मे पाए मां काली का आशीर्वाद मिलेगी हर बाधा से मुक्ति 09 अप्रैल -17 अप्रैल 2024
 
कनाड़ा पर सूर्य ग्रहण प्रभाव - कनाडा की राजनिति पर होगा इसका असर सूर्य ग्रहण कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के लिए बेहद मुश्किल समय दिखा सकता है.

इजरायल फिलिस्तीन युद्ध पर ग्रहण असर - इजरायल और हमास के मध्य संघर्ष की स्थिति नए मोड़ दिखाने वाली होगी, और इस समय कुछ अप्रत्याशित चुनौतियां सामने रहेंगी.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X