Shukra Gochar 2023
- फोटो : my jyotish
शुक्र को जीवन की भौतिकता से जुड़ा ग्रह माना गया है. यह सभी प्रकार के सुख देने के साथ साथ प्रेम का कारक ग्रह भी है. इस ग्रह की शुभता द्वारा ही व्यक्ति अपने जीवन में धन दौलत और कई तरह की शुभता पाने में सफल हो सकता है लेकिन जब शुक्र ग्रह अनुकूल न हो तो किसी भी प्रकार का सुख भोग पाना आसान नहीं होता है. आर्थिक तंगी के साथ साथ जीवन में प्रेम की कमी भी अधिक बनी रहती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र को सुख, वैभव, सौंदर्य और आनंदमय जीवन देने वाला ग्रह माना जाता है. इसकी शुभता सदैव विशेष होती है. शुक्र कुछ राशियों में अनुकूल फल देता है तो कुछ में कमजोर प्रभाव देता है. अब इस समय शुक्र का गोचर कन्या राशि में होगा ऎसे में यह निर्बल होकर अपना असर दिखाएगा.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
नवंबर माह के आरंभ में शुक्र का राशि बदलाव कई तरह का असर देगा आईये जानते हैं किन तीन राशियों के लिए होगा खास. शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करते हुए कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. इसमें से कन्या राशि विशेशः होगी और उसके बाद शुक्र के स्वामित्व की राशियों पर इसका असर होगा.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
शुक्र गोचर का राशि प्रभाव
वृषभ राशि
वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ही होता है और शुक्र के कन्या राशि में प्रवेश करने के कारण अब इन राशि वालों के लिए स्थिति थोड़ी से धीमी हो सकती है. इसके बाद वृषभ राशि वालों के लिए काम काज में अधिक मेहनत के बाद ही कुछ बेहतर लाभ मिल पाए. मनोकामनाएं पूरी होने में अभी समय लगेगा. समाज में मान-सम्मान को लेकर आपकी जद्दोजहद जारी रह सकती है. खर्च अधिक रहेंगे.
कन्या राशि
शुक्र के कन्या राशि में गोचर से कन्या राशि वालों को अचानक से चीजों की प्राप्ति हो सकती है. आपके रुके हुए काम भी पूरे हो सकते हैं, निवेश के लिए यह बहुत अच्छा समय है. जातकों को निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा व्यापार में भी अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है. परिवार के साथ समय व्यतीत होगा.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
तुला राशि
तुला राशि वालों के व्यय भाव में शुक्र का होना खर्च को बढ़ाने वाला होगा. विदेशी मामलों में भाग्य मजबूत होगा और उनकी आय में वृद्धि हो सकती है. दांपत्य जीवन भी साथी के साथ सहयोग का मिलाजुला असर देख सकते हैं. इस समय अचानक होने वाली घटनाएं भी अपना असर दिखाएंगी.