myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shukra Gochar 2023: Transit of Venus will change your fortunes, these zodiac signs will have special impact

Shukra Gochar 2023: शुक्र का गोचर बदलेगा आपका भाग्य इन राशियों पर होगा विशेष असर

my jyotish expert Updated 04 Oct 2023 12:31 PM IST
Shukra Gochar 2023
Shukra Gochar 2023 - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को एक शुभ ग्रह माना गया है.  अब शुक्र का राशि बदलाव कई राशियों के लिए बेहद शुभ रह सकता है. माना जाता है कि लोगों की कुंडली में शुक्र की स्थिति सकारात्मक होती है. शुक्र की शुभ स्थिति व्यक्ति को व्यावहारिक और साधन संपन्न बनाती है, जिससे उसके जीवन में अच्छे परिणाम मिलते हैं. शुक्र के परिवर्तन से जीवन में भौतिक सुखों के साथ साथ इस ग्रह के राशि बदलाव में होने के शुभ प्रभाव से जीवन से जुड़ी परेशानियां खत्म होने लगती हैं. मीडिया से जुड़े लोगों के लिए भी अच्छे समय की शुरुआत होगी.

सर्वपितृ अमावस्या पर हरिद्वार में कराएं ब्राह्मण भोज, दूर होंगी पितृ दोष से उत्पन्न समस्त कष्ट - 14 अक्टूबर 2023 

शुक्र ग्रह की विशेषताओं की बात करें तो यह व्यक्ति में धन, विवेक, दिमाग की उपस्थिति और जोश की भावना का प्रतिनिधित्व करता है. यह एक शुभ ग्रह है लेकिन कुछ स्थितियों में शुक्र अशुभ ग्रह बन सकता है. शुक्र सुख का ग्रह है जब अच्छा होता है तो सुख प्रदान करता है और शुक्र कमजोर होता है सुख की कमी को दिखाता है.

सर्वपितृ अमावस्या को गया में अर्पित करें अपने समस्त पितरों को तर्पण, होंगे सभी पूर्वज एक साथ प्रसन्न - 14 अक्टूबर 2023

शुक्र के राशि परिवर्तन से लोगों में रचनात्मकता बढ़ती है. काम करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहता है. आयात-निर्यात बढ़ता है. बड़े समझौते या व्यापारिक समझौते होने की संभावना है.  कुछ बड़े देश नई बिजनेस रणनीति पर काम शुरू कर सकते हैं. शुक्र के प्रभाव से शेयर बाजार में स्थिरता के साथ-साथ खाद्यान्नों की कीमतों में भी स्थिरता आएगी. मौसम में भी सुखद बदलाव आ सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा.  
  
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023

वृष राशि 
विदेश यात्रा का लाभ मिल सकता है. लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की सराहना होगी. यदि छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने का प्रयास कर रहे हैं तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा और षडयंत्रों से बचना आवश्यक होगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी.  

सिंह राशि 
शुक्र का गोचर होने से सावधान रहना चाहिए क्योंकि आपको धन हानि हो सकती है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर होगी. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. दांपत्य जीवन में साथी का सहयोग मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में कुछ नए सदस्यों का आगमन होने से व्यस्तता बनी रह सकती है. 

इस पितृ पक्ष गया में कराएं श्राद्ध पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 29 सितम्बर - 14 अक्टूबर 2023

तुला राशि 
शुक्र का गोचर आपकी राशि के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. आपके लिए आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. धन की प्राप्ति से नए कार्यों को करने का समय होगा. मित्रों के साथ व्यस्तता सकारात्मक रुप से सहयोग करने वाली है.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X