लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
भौतिक सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र इस समय सिंह राशि में हैं और अब उनकी अस्त चाल कई राशि वालों को प्रभावित कर देने वाली भी होगी. शुक्र गुरुवार को शाम 19:37 मिनट के करीब अस्त होने की स्थिति में होंगे. सिंह राशि में अस्त होने पर उनके गुणों में भी कमी देखने को मिलेगी. ज्योतिष के अनुसार, जब कोई ग्रह सूर्य के समीप आता है तो वह अस्त होता है यानि वह अपना तेज खो देता है क्योंकि सूर्य सबसे प्रकाशवान ग्रह है. ग्रह के अस्त होने से उसका शुभ प्रभाव कम होता है और अशुभ प्रभाव बढ़ सकता है. जब ग्रह सूर्य से दूर जाता है तो उसका उदय होता है और वह पुन: अपना तेज प्राप्त कर लेता है. अब जब शुक्र अस्त होने वाले हैं तो आईये जान लें की प्यार में और जीवन में होने वाले बदलावों को लेकर किन किन लोगों को रहना होगा सजग
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
शुक्र अस्त 2023: राशि प्रभाव
वृषभ राशि - शुक्र का अस्त होना आपके लिए परेशानी दे सकता है. स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है. फिजूलखर्च के कारण आर्थिक स्थिति डंवाडोल हो सकती है. खर्च बढ़ने से धन का संकट पैदा हो सकता है. इस समय प्रेम संबंध भी कमजोर पड़ सकते हैं आपसी तालमेल की कमी रह सकती है.
मिथुन राशि - मिथुन राशि वालों के लिए खर्चों की अधिकता का दौर है. व्यर्थ की भागदौड़ भी अधिक रह सकती है. किसी को अभी उधार न दें अन्यथा धन हानि हो सकती है. दुबारा धन मिलने में दिक्कत हो सकती है. वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा सजग रहने कि जरुरत होगी.
सिंह राशि - शुक्र आपकी राशि में अस्त होगा, तो आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है. खानपान का ध्यान रखेंकारोबार में ध्यान से लेनदेन के कामों को करने की जरुरत होगी. स्त्री पक्ष से विवाद से दूर रहें.