myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shri Krishna Mantra Jaap: All problems go away by chanting this mantra.

Shri Krishna Mantra Jaap: इस मंत्र के जाप से दूर हो जाती हैं सभी समस्याएं

my jyotish expert Updated 24 Nov 2023 02:30 PM IST
Shri Krishna
Shri Krishna - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
हरे कृष्ण मंत्र एक महा मंत्र है जिसका जाप करने से सभी प्रकार की नकारात्मकता समाप्त होती है. मंत्र जाप का विधान हिंदू धर्म में प्राचीन काल से ही चला आ रहा है. मंत्र जाप एक अत्यंत ही विशेष क्रिया के रुप में स्थान प्राप्त है. हिंदू धर्म में पूजा के दौरान मंत्र जाप का भी विशेष महत्व बताया गया है.

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में कराएं 365 दीपों का महादान एवं ब्राह्मण भोज, होगी दस महायज्ञों के समान पुण्य की प्राप्ति - 27 नवंबर 2023

मान्यताओं के अनुसार मंत्रों का जाप व्यक्ति की बौद्धिक क्षमताओं को बढ़ाता है तथा कई तरह से शुभ असर देता है. इसके साथ ही मान्यता है कि कोई भी पूजन अनुष्ठान मंत्रों के बिना पूरा नहीं हो पाता है. 

शोध ने जाना इस मंत्र का प्रभाव 
मंत्र जाप के लिए कृष्ण मंत्र का शोध द्वारा भी मान्य हो पाया है भारत में किए जाने वाले कुछ विशेष शोधों द्वारा जिस प्रकार गीता के महत्व को जाना गया है उसी प्रकार इस कृष्ण मंत्र की महिमा भी सबने मानी है. भगवान श्री कृष्ण के इस मंत्र को इतना पावरफुल माना गया है की इसके जाप मात्र से ही मानसिक चिंताओं का शमन होने लगता है. परेशानियां इस मंत्र के जाप से कोसों दूर होने लगती हैं. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

हरे कृष्ण मंत्र का लाभ 
हरे कृष्ण मंत्र को महामंत्र के रुप में उपयोग किया जाता है. भगवान श्री कृष्ण का महा मंत्र जीवन को बदल देने वाला मंत्र है. कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप कई तरह के शुभ फल देता है. जिसमें भौतिक सुख समृद्धि के अलावा आध्यात्मिक उन्नति भी प्राप्त होती है. 

इसके उपयोग की सार्थकता को शोध द्वारा भी देखा गया है. धर्म के अलावा यदि हम इस मंत्र जाप की बात करें तो इस की ध्वनी और कंपनी का असर शरीर को पुष्ट कर देने वाला होता है.  आप चाहे पूजा-पाठ करते हों या नहीं करते हों इस मंत्र के लिए कोई सीमा नहीं है. मंत्र जाप का फल आप किसी भी तरह से प्राप्त कर सकता है. अनुष्ठान मंत्रों का प्रभाव जीवन शक्ति को बढ़ाने वाला होता है.

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

जीवन शक्ति का होता है संचार 
वैदिक काल से ही मंत्रोच्चार और जाप की परंपरा रही है.  जहां वैज्ञानिक तथ्य की बात आती है तो वहां यह मंत्र काफी कारगर होता है. इस कारण से इसके वैज्ञानिक महत्व भी बताए गए हैं. भगवान का आशीर्वाद पाने और उन्हें प्रसन्न करने के साथ ही इस मंत्र जाप के कारण आप अपनी जीवन शक्ति को भी मजबूती दे सकते हैं. इस कृष्ण मंत्र के जाप से आप अपने जीवन को शुभ बना सकते हैं. 
 
बौद्धिक एवं मानसिक क्षमता का विकास 
कृष्ण मंत्र के इस महा मंत्र द्वारा व्यक्ति की बौद्धिकता का विकास होता है तथा उसकी कार्य कुशलता में भी वृद्धि देखने को मिलती है. इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को स्मरण शक्ति में भी वृद्धि देखने को मिलती है.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X