Sharad Purnima
- फोटो : my jyotish
कुछ विशेशः दिनों में यदि दान इत्यादि कार्यों को किया जाए तो इनका फल कई गुना रुप में हमें प्राप्त होता है. इसी तरह से यदि शरद पूर्णिमा पर कुछ दान कार्य अगर कर लिए जाएं तो उनका प्रभाव जीवन में सुख एवं समृद्धि देने वाला होता है.
पूर्णिमा के दिन दान एवं उपाय के कार्य करने से ग्रह शांति प्राप्त होती है तथा सुख समृद्धि सदैव जीवन में बनी रहती है. यह समय न सिर्फ जीवन में शुभता लाता है बल्कि अंधकार को भी दूर करता है. इस दिन स्नान और दान का महत्व कई गुना होता है. आइये जानें अपनी राशि अनुसार हम किन कार्यों को करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
ग्रहों की शुभता के लिए करें विशेष कार्य
पंचांग अनुसार कुछ तिथियों को बेहद खास प्रभाव देने वाला माना गया है. इसी तिथि के अनुसार पूर्णिमा तिथि को भी सुख एवं शांति देने वाला माना गया है. इस दिन धार्मिक स्थानों में जाकर दर्शन के साथ साथ स्नान इत्यादि का महत्व पुराणों में उल्लेखित मिलता है. ऎसे में ज्योतिष अनुसार भी इस दिन किया जाने वाला हर शुभ कार्य सुख प्रदान करता है. सभी राशियों के लिए कुछ काम इस समय पर कर लेना उत्तम फल देनेन वाला होता है.
Durga Sahasranam Path Online
मेष राशि उपाय
पूर्णिमा का लाभ पाने के लिए गुड़ और लाल वस्त्र का दान करना चाहिए
वृष राशि उपाय
पूर्णिमा के दिन दूध और चावल का दान अवश्य करना चाहिए.
मिथुन राशि उपाय
पूर्णिमा के दिन हरे चारे का दान गौशाला में करना उत्तम रहेगा बाधाएं दूर हो जाएंगी.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
कर्क राशि उपाय
पूर्णिमा इस दिन दूध और चावल का दान अवश्य करना चाहिए.
सिंह राशि उपाय
शरद पूर्णिमा के दिन गुड़ और तिल का दान करें.
कन्या राशि उपाय
सात प्रकार के अनाज का दान करना चाहिए.
तुला राशि उपाय
पूर्णिमा के दिन सफेद कपड़ों एवं दूध का दान अवश्य करना चाहिए.
वृश्चिक राशि उपाय
इस राशि वालों को लाल दाल के साथ मिष्ठान का दान करना चाहिए.
धनु राशि उपाय
शरद पूर्णिमा के दिन साबुत हल्दी के साथ दूध का दान करना चाहिए.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
मकर राशि उपाय
शरद पूर्णिमा के दिन सात अनाज के साथ तिल का दान करना चाहिए.
कुंभ राशि उपाय
शरद पूर्णिमा के दिन काले तिल और नीले फूल शिवलिंग पर अर्पित करने चाहिए.
मीन राशि उपाय
शरद पूर्णिमा के दिन मंदिर में श्री विष्णु जी को बांसुरी के साथ मोर पंख भेंट करना चाहिए.