myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shaniwar Ke Totke: Do special worship of Shani Dev on Saturday, Sade Sati will go away.

Shaniwar Ke Totke: शनिवार के दिन करें शनि देव की खास पूजा-अर्चना दूर होगी साढ़ेसाती

my jyotish expert Updated 21 Sep 2023 02:15 PM IST
Shaniwar Ke Totke
Shaniwar Ke Totke - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
शनि से संबंधित शुभ लाभ हेतु जरूरी है कि उन कुछ कार्यों को किया जाए जिनके द्वारा जीवन में शुभ और सकारात्मक प्रभाव हमें मिल सकते हैं. कई बार जीवन में शनि की दशा या साढ़ेसाती का समय जब आता है तो इसके कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऎसे में शनि पूजा विशेष फल मिलता है. शनिवार के दिन का संबंध जहां शनि ग्रह से है तो यह दिन शनि देव के समर्पित है. शनिदेव को न्याय का देवता भी कहा जाता है. इस दिन जातक शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए खास तरीके से पूजा-अर्चना करते है. मान्यता के मुताबिक इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं तो जीवन में सुख समृद्धि आती है. 

काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023

शनि पूजन से दूर होता है कष्ट 
शनि देव को न्याय का देवता कहा गया है, ऐसे में मान्याता है कि शनिदेव लोगों के उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनिदेव अच्छे कर्म करने वाले व्यक्ति को शुभ फल देते हैं, तो बुरे कर्म वालों को उनका दंड भुगतना पड़ता है. मान्यता है कि शनिदेव अगर खुश हो जाएं तो मनुष्य की सभी परेशानियां फलभर में दूर कर देते हैं. वहीं नाराज हो जाएं तो पल भर राजा को भी रंक बना देते हैं. शनिदेव व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से न्याय करते हैं. मान्यता के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति पर शनि देव की कुदृष्टि पड़ जाए, तो उसके जीवन में समस्याएं आनी शुरू हो जाती है वो परेशान हो जाता है. वहीं उनकी कृपा और शुभ आशीष से जातक के जीवन में सफलताओं का द्वार खोल जाता है.
 
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023

शनिवार को करें ये खास उपाय 
शनिवार के दिन शनिदेव के साथ-साथ हनुमान जी आराधना, पूजा-अर्चना और व्रत करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.  शनिवार के दिन सुंदरकांड और बजरंगबाण का पाठ करने से सभी संकटों से मुक्ति मिलती है. शनिवार के दिन विभूति, चंदन या फिर भस्म लगाने से भगवान भोले शंकर प्रसन्न होते हैं.  शनिवार को जरूतमंद को अपनी स्थिति और सामर्थ्यनुसार के मुताबिक दान करने से न्याय के देवता प्रसन्न होते हैं.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

शनि से संबंधित उपायों में काले कुत्ते, काली गाय को रोटी खिलाना बहुत शुभ उपाय होता है ऎसा करने से व्यक्ति के जीवन की बाधाएं दूर होती हैं. इसके अलावा शनिवार के दिन चिंटी और काली चिड़िया को दाने डालना भी शनि की सकारात्मकता एवं शुभ फलों को पाने का समय होता है.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X