Shani Upay
- फोटो : my jyotish
इस बार शनिवार के दिन अमावस्या का संयोग शनि अमावस्या के रूप में खास रहने वाला है. महालया श्राद्ध पक्ष का समापन होगा जो इस समय शनिश्वरी अमावस्या के विशेष संयोग में होगा. अमावस्या के दिन शनिवार का महासंयोग बन रहा है. इस शुभ संयोग में शनि शुभता के साथ साथ पितरों का तर्पण करना लाभकारी होता है. इस दिन पर स्नान दान के काम करना बहुत शुभ होता है. देश भर से श्रद्धालु भक्त पवित्र नदियों पर स्नान दान करके इस दिन का शुभ लाभ प्राप्त करते हैं. इस दिन पूर्वजों की प्रसन्नता के लिए तीर्थयात्रा, स्नान और पूजा बहुत शुभ माना गया है. धर्मशास्त्र अनुसार अमावस्या के दिन पर शनिश्चरी का संयोग अदभुत फलों को देने वाला होता है.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
शनि अमावस्या के दिन उपायों का प्रभाव
अगर कोई शनि ढैय्या या साढ़े साती से पीड़ित है, कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव के कारण आप किसी रोग से पीड़ित होने पर शनि अमावस्या के दिन शनि-देव को प्रसन्न करके इन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. शनि अमावस्या के दिन यदि कुछ उपाय कर लिए जाएं तो शनि अमावस्या के उपायों को आजमाने से लाभ मिलता है. ऎसे में इस बार सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर शनिश्चरी का संयोग, सभी प्रकार के लाभ देने वाला होगा. शनैश्चरी अमावस्या पर गज छाया नाम का योग बन रहा है. धर्म मान्यता के अनुसार इस प्रकार का संयोग विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि इस दिन पितरों को किया गया श्राद्ध पितरों को विशेष रूप से तृप्त करता है. इस दृष्टि से भी पितरों के प्रति विभिन्न प्रकार से श्रद्धा व्यक्त की जानी चाहिए.
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023
शनि से संबंधित उपाय
ज्योतिष में शनि को पितरों का सहकारक माना जाता है. कुछ स्थानों पर पितृ दोष होने पर शनि का पूजन शुभदायक होता है. शनि की अशुभ स्थिति चल रही हो तो अमावस्या के दिन खीर का दान गरीबों को करना बहुत शुभ होता है.
शनि अमावस्या के दिन एक लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमें एक तांबे का सिक्का डालकर दान करना बहुत सकारात्मक करता है.
शनिवार के दिन अमावस्या होने पर पीपल के पेड़ के चारों ओर सात बार कच्चा सूत लपेटें और ऐसा करते समय शनि के किसी भी मंत्र का जाप करने चाहिए ऎसा करने से शनि दोष शांति होती है तथा शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
इस दिन पीपल वृक्ष का पूजन महत्वपूर्ण माना जाता है जिसके द्वारा सुखों की प्राप्ति होती है.