myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shani Trayodashi Vrat: fasting Shani Trayodashi. Shani Triyodashi Puja is considered a very auspicious

Shani Trayodashi 2024: शनि त्रयोदशी व्रत प्रभाव दूर करेगा शनि ढैय्या और शनि दशा का प्रभाव

Acharyaa RajRani Updated 06 Apr 2024 10:22 AM IST
Shani Dosh
Shani Dosh - फोटो : myjyotish

खास बातें

Shani Trayodashi Vrat :  शनि त्रयोदशी व्रत से दूर होती है शनि से जुड़ी हर समस्या. शनि त्रियोदशी पूजा को बेहद शुभ संयोग माना गया है. मान्यताओं के अनुसर यदि शनिवार के दिन त्रयोदशी का योग हो तब इस तिथि को शनि त्रयोदशी पूजा के रुप में जाना जाता है. 
विज्ञापन
विज्ञापन
Shani Trayodashi Vrat :  शनि त्रयोदशी व्रत से दूर होती है शनि से जुड़ी हर समस्या. शनि त्रियोदशी पूजा को बेहद शुभ संयोग माना गया है. मान्यताओं के अनुसर यदि शनिवार के दिन त्रयोदशी का योग हो तब इस तिथि को शनि त्रयोदशी पूजा के रुप में जाना जाता है. शनि देव की शाम्ति के लिए यह दिन बहुत महत्व रखता है.
 
Shani Pradosh Vrat puja vidhi: शनि दोषों से मुक्ति के लिए शनि त्रयोदशी व्रत का प्रभाव बेहद खास माना जाता है. धार्मिक विचार एवं मान्यताओं के अनुसार शनिवार के दिन त्रयोदशी तिथि का आगमन विशेष योग बनाता है. शनि त्रयोदशी के शुभ मुहूर्त में त्रयोदशी पूजा के साथ शनि व्रत करने से विशेष सुख की प्राप्ति होती है.

विंध्याचल में कराएं चैत्र नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 09 अप्रैल - 17 अप्रैल 2024 - Durga Sahasranam Path Online

हिंदू धर्म में इस व्रत का विशेष महत्व माना जाता है. त्रयोदशी का समय भगवान शिव को समर्पित है और शनि त्रयोदशी व्रत के दिन भोलेनाथ के साथ शनिदेव की भी पूजा की जाती है. जब भी त्रयोदशी के दिन शनिवार हो तो वह सर्वोत्तम समय माना जाता है.  आइये जान लेते है व्रत का महत्व और इससे संबंधित विशेष बातें जिसके द्वारा दूर होंगे सभी कष्ट और मिलेगा सुख समृद्धि का वरदान 
 

शनि त्रयोदशी व्रत करने से शनि दोष दूर हो जाता है.


शनि त्रयोदशी व्रत करते समय पूजा के बाद व्रत कथा पढ़ने या सुनने का विशेष ध्यान रखा जाता है. कथा के बिना व्रत पूरा नहीं माना जाता है. हिंदू धर्म में इस व्रत का विशेष महत्व माना जाता है. क्योंकि त्रयोदशी का समय भगवान शिव को समर्पित है और शनि त्रयोदशी व्रत के दिन भोलेनाथ के साथ शनिदेव की भी पूजा की जाती है. जब भी त्रयोदशी के दिन शनिवार हो तो वह सर्वोत्तम समय माना जाता है. इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं.

कामाख्या देवी शक्ति पीठ में चैत्र नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 09 अप्रैल -17 अप्रैल 2024 - Durga Saptashati Path Online

शनिदेव की कृपा पाने के लिए इस व्रत का विशेष महत्व है. इस दिन लड़कियां और महिलाएं सुख-सौभाग्य की कामना से व्रत रखती हैं और शनि के प्रकोप से पीड़ित भक्त अगर इस दिन व्रत रखता है तो उसे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. यह भी कहा जाता है कि इस दिन शनि देव का व्रत करने से  शनि से जुड़ी हर पीड़ा समाप्त होती है. इच्छाओं की भी पूर्ति हो जाती है. अगर भक्त शनि त्रयोदशी व्रत कर रहे हैं तो पूजा के बाद यह व्रत कथा जरूर पढ़ें.

शनि त्रयोदशी व्रत कथा


शनि त्रयोदशी की कथा आरंभ होती है प्राचीन समय से. एक नगर में एक ब्राह्मणी रहती थी जो अपने पति की मृत्यु के बाद भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती थी. अपने नियमित काम को करते हुए कई वर्ष व्यतीत हो गए थे किंतु एक दिन जब वह भीख मांगकर लौट रही थी तो रास्ते में उसे दो बच्चे दिखे, जिन्हें वह अपने घर ले आई.

चैत्र नवरात्रि कालीघाट मंदिर मे पाए मां काली का आशीर्वाद मिलेगी हर बाधा से मुक्ति 09 अप्रैल -17 अप्रैल 2024

जब दोनों बच्चे बड़े हो गए तो ब्राह्मणी दोनों बच्चों को ऋषि शांडिल्य के आश्रम में ले गई. जहां ऋषि ने अपनी योग साधना के बल से बच्चों के बारे में पता लगाया और कहा कि ये दोनों बच्चे विदर्भ साम्राज्य के राजकुमार हैं. राजा गंधर्भ के आक्रमण के कारण उनके पिता को अपना राज्य खोना पड़ा.तब ऋषि ने कहा की अगर इस संकट से मुक्त होना चाहते हैं तो शनि त्रयोदशी के दिन व्रत और पूजा करें.

हिमाचल प्रदेश के ज्वाला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर सर्व कल्याण हेतु कराएं 11000 मंत्रों का जाप और पाएं गृह शांति एवं रोग निवारण का आशीर्वाद 09 -17 अप्रैल 2024

ब्राह्मणी और बालकों ने विधि-विधान से व्रत किया. जिससे उसकी सारी परेशानियाँ ख़त्म हो गईं. दोबारा राजगद्दी पाने का कारण शनि त्रयोदशी व्रत था, जिसके प्रभाव से उन्हें जीवन में धन और सुख की प्राप्ति हुई.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X