Shani Upay
- फोटो : my jyotish
शनि एक ऎसे ग्रह हैं जो सबसे अधिक एवं तीव्र असर डालने वाले हैं. यह ज्योतिष में कठोर ग्रहों की श्रेणी में आते हैं. अनुशासन को सिखाने वाले कर्म पर चलाने वाले ग्रह शनि अब अपने अलग गोचर में दिखाई देंगे और लोगों की कुंडली में अपनी चाल के साथ साथ दृष्टि भी बदल देने वाले हैं. कुंभ राशि के साथ साथ कई पर अपना सीधा असर भी डालने वाले हैं. ऎसे में शनि देव को शुभ करने का समय भी है. शनिदेव अपने भक्तों को सुख देने वाले ग्रह भी हैं अगर शनि की कृपा हो जाए तो सुख के मार्ग खुल जाते हैं. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए यदि कुछ उपाय कर लिए जाएं तो शनि के गोचर एवं उनके प्रभाव से अच्छे परिणाम हम जल्द से जल्द प्राप्त कर सकते हैं. आइये जानें शनि के गोचर की शुभता को पाने के लिए कैसे करें शनि देव को प्रसन्न
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
शनि के उपाय जो दिला सकते हैं सफलता
न्याय के देवता शनिदेव अपने भक्तों को मालामाल करने में भी आगे रहते हैं. अगर शनि की कोई भी अशुभता है तो जातक को चाहिए की अपने कर्मों को शुभ दिशा में लेकर चले. जिससे कि बुरा समय समाप्त हो जाए. शनि के बदलाव होते ही कई राशियों को नौकरी, बिजनेस और पैसों का फायदा होने लगता है तो कई पर संकट भी आ सकता है. शनि का परिवर्तन भक्तों को विशेष असर डालने वाला होता है.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
धर्म शास्त्रों में लिखा है कि शनिदेव व्यक्ति के हर अच्छे और बुरे कर्म का फल देते हैं. ऐसा कहा गया है कि अगर शनिदेव किसी पर क्रोधित हो जाएं तो व्यक्ति को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यदि शनिदेव प्रसन्न हैं तो सात पीढ़ियां उनकी कृपा से राज करती हैं. इसलिए शनि देव को प्रसन्न करना बेहद आवश्यक होता है. शनि की शुभता के लिए शनिवार के दिन व्रत रखना बहुत लाभकारी माना जाता है. शनि को प्रसन्न करने के लिए पीपल के पेड़ की विशेष पूजा की जाती है. शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे जल चढ़ाना चाहिए और तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए. शनि की शुभता के लिए शमी का पूजन करना चाहिए इससे शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं. हर दिन शमी के पेड़ की पूजा करने से शनि महाराज की कृपा जमकर बरसती है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
शनि देव की कृपा पाने के लिए सदैव सेवा कार्यों को करना चाहिए असमर्थों की सहायत करनी चाहिए. गरीबों को दान देना चाहिए इन सभी कामों को करने से शनि के खराब असर स्वत: ही समाप्त हो जाते हैं और शुभता मिलती है.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ