myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shani Jayanti Upay: Chanting these 11 names of Shani Dev

Shani Jayanti Upay: शनि जयंती के दिन शनिदेव के इन 11 नामों के जाप से पलभर में दूर होगा शनि का प्रभाव

Myyotish Expert Updated 29 May 2024 12:00 PM IST
Shani Jayanti Upay: शनि जयंती
Shani Jayanti Upay: शनि जयंती - फोटो : MyJyotish

खास बातें

June Shani Jayanti 2024 date इस साल 6 जून 2024 को शनि जयंती मनाई जाएगी. शनि जयंती के दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए जरुर करें शनि के नामों का जाप . 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Shani Jayanti 2024 : हर वर्ष ज्येष्ठ मास की अमावस्या का समय शनि जयंती के पर्व के रुप में मनाया जाता है. शनि देव का पूजन शनि जयंती के दिन बड़े ही भक्ति के साथ किया जाता है. आइये जानें शनि जयंती के दिन शनि के 11 नामों का महत्व 

June Shani Jayanti 2024 date इस साल 6 जून 2024 को शनि जयंती मनाई जाएगी. शनि जयंती के दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए जरुर करें शनि के नामों का जाप. शनि देव के नामों का जाप कर लेने से ही दूर हो जाती है शनि की ढैय्या और शनि साढे़साती. 

शनि जयंती के दिन शनि मंत्र एवं शनि के ग्यारह नाम जाप करने से हर प्रकार का शनि दोष पलभर में समाप्त हो जाता है. भक्त जीवन के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए इस दिन व्रत रखते हैं और शनि देव की पूजा करते हैं. आइये जान लेते हैं शनि देव पूजा मुहूर्त समय और शनि के ग्यारह नाम. 

शनि जयंती पूजा 2024 मुहूर्त समय 


शनि जयंती का पर्व भक्ति भाव के साथ 6 जून 2024 गुरुवार के दिन मनाया जाएगा। ज्येष्ठ अमावस्या तिथि का आरंभ समय 5 जून को शाम 7:56 बजे से शुरू होगा और ज्येष्ठ अमावस्या 6 जून को शाम 6:08 पर समाप्त होगी. इस वर्ष शनि जयंती पूजा के लिए शुभ समय प्रात:काल से आरंभ होगा 6 जून को सुबह 5:23 बजे से पूजा आरंभ होगी जो सुबह 7:07 बजे तक रहेगी. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:52 बजे से दोपहर 12:48 बजे तक रहेगा जब पूजा शुभ होगी.

इसके बाद चर मुहूर्त के समय पूजा 10:36 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:20 बजे तक रहेगीलाभ पूजा मुहूर्त दोपहर 12:20 बजे से दोपहर 2:04 बजे तक रहेगी अमृत पूजा मुहूर्त दोपहर 2:04 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:49 बजे तक रहेगी. संध्या समय के साथ रात्रि समय तक पूजा संपन्न होगी. शनि देव का पूजन शनि जयंती के दिन बड़े ही भक्ति के साथ किया जाता है.

शनि देव के ग्यारह नामों से दूर होंगे शनि दोष 


शनि जयंती के दिन शनिदेव के इन 11 नामों के जाप से पलभर में दूर होता है शनि का दुष्प्रभाव शनि जयंती उपायों को करके सभी कष्टों से मिल जाती है मुक्ति. शास्त्र में शनि ग्रह को क्रूर माना गया है. शनि कर्मों के अनुसार फल देने वाले ग्रह इसलिए उन्हें न्यायाधीश और कर्मफलदाता कहा जाता है. शनि मजबूत हो तो व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है लेकिन वहीं शनि कमजोर हो तो जीवन में कई समस्याएं आती है. 

शनि जयंती के दिन शनि मंत्र एवं शनि के ग्यारह नाम जाप करने से हर प्रकार का शनि दोष पलभर में समाप्त हो जाता है. भक्त जीवन के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए इस दिन व्रत रखते हैं और शनि देव की पूजा करते हैं. आइये जान लेते हैं शनि देव पूजा मुहूर्त समय और शनि के ग्यारह नाम. शनिदेव से जुड़े कुछ उपायों को करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है जिसमें से एक उपाय शनि के नाम का समरण विशेष कारगर उपाय होता है. 

शनि देव की कृपा पाने के लिए करें इन ग्यारह मंत्रों का जाप

1. ॐ शनैश्चराय नमः
2. ॐ शान्ताय नमः
3. ॐ सर्वाभीष्टप्रदायिने नमः
4. ॐ शरण्याम नमः
5. ॐ वरेण्याम नमः
6. ॐ सर्वेशाय नमः
7. ॐ सौम्याय नमः
8. ॐ सुरवन्द्याय नमः
9. ॐ सुरलोकविहारिणे नमः
10. ॐ सुखासनोपविष्टाय नमः
11. ॐ मन्दाय नमः

ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X