myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shani Jayanti 2023: 5 famous temples of Shani Dev, where every wish is fulfilled by worshiping and all the tro

Shani Jayanti 2023: शनिदेव के 5 प्रसिद्ध मंदिर, जहां पूजा से पूरी होती है हर कामना और कटते हैं सारे कष्ट

my jyotish expert Updated 31 May 2023 12:07 PM IST
Shani Jayanti 2023: शनिदेव के 5 प्रसिद्ध मंदिर, जहां पूजा से पूरी होती है हर कामना और कटते हैं सारे
Shani Jayanti 2023: शनिदेव के 5 प्रसिद्ध मंदिर, जहां पूजा से पूरी होती है हर कामना और कटते हैं सारे - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
शनि को न्याय और कर्मफल देने वाला देवता कहा जाता है. शनि की दृष्टि अगर सीधी हो तो इंसान के दिन बदल जाते हैं. वही शनि दृष्टि अगर वक्र हो जाए तो बर्बाद होने में कोई कसर बाकी नहीं रहती है. इंसान पाई-पाई के लिए मोहताब हो जाता है. बिजनेस तबाह हो जाते हैं और घर बर्बाद हो जाते हैं. इंसान को शारीरिक और मानसिक हर तरह की परेशानी से गुजरना पड़ता है. ज्योतिष में इन सब दुखों से मुक्ति पाने के लिए हर शनिदेव को शनि देव की पूजा-अर्चना काफी महत्वपूर्ण मानी गई है.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

ज्योतिष में ऐसा कहा जाता है कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी साढ़ेसाती और ढैय्या का सामना करना पड़ता है.ऐसे में शनि दोष को दूर करने के लिए कई महा उपाय बताए गए हैं. वैसे तो शनि दोष दूर करने के लिए मंदिर में जाकर तेल, काला तिल और उड़द चढ़ाना काफी कारगर उपाय माना गया है लेकिन आज हम आपको देश के कई ऐसे शनि धाम के बारे में बता रहे हैं, जहां सिर्फ दर्शन मात्र से शनि दोष दूर होते हैं.

शनि शिंगणापुर (महाराष्ट्र)
जब भी शनि धाम का जिक्र होता है तो सबसे पहले जहन में शनि शिंगणापुर का नाम आता है. ये प्रसिद्ध शनि मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिंगणापुर गांव में मौजूद है. इस मंदिर की महत्वता और मान्यता इतनी ज्यादा है कि देश भर से लोग दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां सिर्फ दर्शन मात्र से साढ़ेसाती और ढैय्या दूर हो जाती है. 

मंदिर की महिमा इतनी अपार है कि शिंगणापुर गांव के लोग अपने घरों में ताले नहीं लगाते हैं.लोगों का मानना है कि न्याय के देवता शनि देव की महिमा की वजह से यहां चोरी नहीं होती है. या ऐसा कहें कि शनि के प्रकोप के खौफ मात्र से ही चोर दूर भाग जाते हैं.

शनि धाम मंदिर (दिल्ली)
ये प्रसिद्ध शनि मंदिर राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके में मौजूद है. यहां शनि देव की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा मौजूद है. दूर-दूर से लोग शनिदेव की पूजा के लिए यहां आते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन मात्र से दी शनि दोष दूर हो जाते हैं पुरुष श्रद्धालु मंदिर परिसर में ही स्नान करके शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाते हैं.

कोकिलावन धाम (उत्तर प्रदेश)
यह मंदिर उत्तर प्रदेश की कृष्ण नगरी मथुरा में जिले में मौजूद है. कोसी की ये शनिदेव धाम कोकिलावन के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि जो लोग इस मंदिर में सात शनिवार तक लगातार अगर सरसों का तेल शनि देव को अर्पण करते हैं तो उनके शनि दोष दूर हो जाते हैं. 

सिर्फ दर्शन और तेल चढ़ाने भर से शनि दोष दूर हो जाते हैं. पौराणिक मान्यता के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण ने शनि देव को इसी जगह पर कोयल के रूप में दर्शन दिए थे. इसी वजह से इस जगह का नाम कोकिलावन पड़ गया.

तिरुनल्लरु मंदिर (तमिलनाडु)
शनि देव का यह मंदिर तमिलनाडु के तंजावुर जिले में मौजूद है. मान्यता के मुताबिक दो नदियों के बीच मौजूद इस मंदिर में अगर भगवान शिव की पूजा भी शनिदेव के साथ की जाती है तो शनि दोषों से मुक्ति मिल जाती है. जब शनि बदलते हैं तो इस मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

शनि मंदिर (कर्नाटक)
यह शनि धाम कर्नाटक के तुमकुर जिले में मौजूद है. इस मंदिर की खास बात ये है कि शनिदेव कौवे पर विराजमान हैं. मान्यता के मुताबिक जिनकी कुंडली में भी शनिदोष हैं वह अगर विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं तो सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. इसी आस्था के साथ बड़ी संख्या में लोग शनिदेव के दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचते हैं.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X