myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shani Dev: Adopt these five measures and get the blessings of Shani Dev

Shani Dev: इन पांच उपायों को अपनाएं और शनि देव की कृपा पाएं

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 05 Jun 2024 11:45 AM IST
शनि देव की कृपा पाने के 5 उपाय
शनि देव की कृपा पाने के 5 उपाय - फोटो : My Jyotis

खास बातें

Shani Dev: यदि आप शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं और अपने जीवन से समस्त कष्टों को दूर करना चाहते हैं, तो आपको ये 5 उपाय अवश्य ही अपनाने चाहिए। तो आइए इस लेख में जानते हैं कि कौन से हैं वो 5 उपाय।
विज्ञापन
विज्ञापन
Shani Dev: शनि देव न्याय के देवता हैं, जिस भी व्यक्ति पर शनि देव की कृपा पड़ती है, उसका जीवन सफल हो जाता है, वहीं यदि जातक पर शनि देव की कुदृष्टि पड़ती है, तो उसका जीवन कष्टकारी हो जाता है और उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ जिन व्यक्तियों के जीवन में शनि की साढ़े साती या दशा चल रही हो, तो जीवन में कई तरह के कष्ट आ सकते हैं। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं, जिसमें से आपने ये तो उपाय तो जरूर सुने होंगे, कि शनिवार के दिन मांस, मदिरा, और लहसुन-प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए, लेकिन इसके अलावा भी कई उपाय है, जिनसे उनकी कृपा प्राप्त हो सकती है। तो आइए जानते हैं, कौन से हैं वो 5 उपाय।

इन 5 उपायों से शनि देव को करें प्रसन्न

1. शनिदेव का व्रत: शनिवार का व्रत शनि देव को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम उपाय है। इस व्रत में शनिवार को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर, शनिदेव के मंदिर जाकर उनके दर्शन करें। शनिदेव को तिल का तेल चढ़ाएं और काले तिल, उड़द की दाल का दान करें। इसके साथ ही शनि चालीसा का पाठ करें। शाम को सूर्यास्त के बाद दीपदान करें और आरती गाएं।

2. शनिदेव को तेल अर्पित करें: शनिवार के दिन शनिदेव की प्रतिमा पर तिल का तेल या सरसों का तेल चढ़ाएं। तेल चढ़ाते समय "ॐ शनिदेवाय नमः" मंत्र का जाप करें। इसके साथ ही यदि आप तेल चढ़ाने में असमर्थ हैं, तो तेल का दान करें। ध्यान रखें कि शनिवार के दिन तेल खरीदने से बचें। 

3. काले कपड़े दान करें: शनिवार के दिन काले कपड़े दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है, क्योंकि काला रंग शनि देव का रंग होता है। इसके साथ ही आप तिल, उड़द की दाल, लोहा आदि  का भी दान कर सकते हैं।।

4. पीपल की पूजा करें: शनिदेव को पीपल का पेड़ बहुत प्रिय है, इसलिए आपने अधिकतर शनिदेव की प्रतिमा के समीप पीपल का पेड़ जरुर देखा होगा। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं, दीप जलाएं और परिक्रमा करें। पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और भक्त से संकट दूर होता है। 

5. शनिदेव की स्तुति करें: शनिदेव की स्तुति और शनि चालीसा का पाठ नियमित रूप से करने से जातक की जीवन से शनि का कुप्रभाव कम होता है। इसके साथ ही जातक की कुंडली में यदि शनि की साढ़े साती का प्रभाव चल रहा है, तो वह भी कम होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

यदि आप शनि देव से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके हमारे ज्योषिचार्यों से अवश्य ही संपर्क करना चाहिए। 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X